Bank account Safety Tips : सावधान! एक गलती और पल भर में हीं खाली हो जायेगा आपका बैंक खाता, जान ले बचाव के ये तरीके...

Bank account Safety Tips: Be careful! One mistake and your bank account will be empty in a moment, know these ways of protection... Bank account Safety Tips : सावधान! एक गलती और पल भर में हीं खाली हो जायेगा आपका बैंक खाता, जान ले बचाव के ये तरीके...

Bank account Safety Tips : सावधान! एक गलती और पल भर में हीं खाली हो जायेगा आपका बैंक खाता, जान ले बचाव के ये तरीके...
Bank account Safety Tips : सावधान! एक गलती और पल भर में हीं खाली हो जायेगा आपका बैंक खाता, जान ले बचाव के ये तरीके...

Bank Account Safety Tips :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा को अपनाना जितना आसान हो चुका है, उतना ही मुश्किल अपने बैंक खाते को स्कैमर्स या फ्रॉडस्टर्स से बचाकर रखना हो गया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स ऑनलाइन लेनदेन की प्रक्रिया (online transaction process) को अपना रहे हैं, लेकिन अगर इस सुविधा का इस्तेमाल सही से न किया जाए तो यूजर्स का बैंक खाता खतरे में हो सकता है। (Bank Account Safety Tips)

जी हां, लापरवाही के साथ इस्तेमाल की गई बैंकिंग सुविधा आपके बैंक खाते के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बैंक फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सुरक्षा संबंधित टिप्स को जरूर अपना लें। आइए आपको 8 टिप्स के बारे में बताते हैं जिससे आप अपने बैंक खाते का बचाव कर सकते हैं। (Bank Account Safety Tips)

1. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (credit card use)

हम सभी बैंक खाते का इस्तेमाल करने के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड का भी यूज करते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से यूजर्स के बैंक खाते को भी कई बार खतरा रहता है। अपने क्रेडिट कार्ड पर ऐसे पिन कोड लगाएं जिसका कोई आइडिया न लगा सके और ओटीपी आने के बाद ही लेनदेन प्रक्रिया हो सके। (Bank Account Safety Tips)

2. मॉनिटर करें बैंकिंग ऐप

आपको समय-समय पर अपने बैंक ऐप को देखते रहना चाहिए। इसमें अगर किसी तरह की कोई ऐसी एक्टीविटी दिखे जो आपने नहीं की है तो तुरंत अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करें। इसके अलावा अपने बैंकिंग ऐप को लॉक लगाकर जरूर रखें। (Bank Account Safety Tips)

3. फोन के साथ ऐप रखें अपडेट

सभी के मोबाइल फोन में ऑनलाइन बैंकिंग लिए ऐप उपलब्ध होता है। बैंक के ऐप को समय-समय पर अपडेट जरूर करना चाहिए। आपके लिए जरूरी है कि अपने फोन के साथ ऐप को भी अपडेट रखें। (Bank Account Safety Tips)

4. किसी भी साइट्स पर न डालें बैंक डिटेल्स

अक्सर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए तरह-तरह की वेबसाइट पर अपनी बैंक की डिटेल्स एंटर कर देते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं है। आपको ऑनलाइन पेमेंट के लिए किसी भी वेबसाइट पर भरोसा नहीं करना चाहिए और ना ही अपनी बैंक डिटेल्स एंटर करनी चाहिए। (Bank Account Safety Tips)

5. यूज सिंगल VPN

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो अपने बैंक को सुरक्षित रखने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करें। एक ही वीपीएन का यूज करना समझदारी है। (Bank Account Safety Tips)

6. बैंक कार्ड डिटेल्स

बैंक कार्ड यानी क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स को किसी के साथ शेयर न करें। ऐसा करना आपके लिए समस्या बढ़ा सकता है। ऐसे में फ्रॉडस्टर तक भी बैंक खाते की जानकारी पहुंच सकती है। इसलिए ध्यान रखें कि किसी के साथ भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी साझा न करें। (Bank Account Safety Tips)

7. ओटीपी शेयर

आपको किसी के साथ भी ओटीपी को साझा नहीं करना चाहिए। इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी लगातार मना किया जाता है। अगर ऐसा करते हैं तो आप किसी स्कैम में भी फंस सकते हैं। (Bank Account Safety Tips)

8. लिंक पर क्लिक

भूलकर भी किसी लिंक पर क्लिक न करें। आजकल SMS, WhatsApp के जरिए लिंक वाला मैसेज भेजा जाता है जिस पर अगर यूजर क्लिक कर देता है तो यूजर स्कैमर्स द्वारा भी शिकार बन सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि आपको ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है। (Bank Account Safety Tips)