EPF Account : कर्मचारियों की हुई मौज! पीएफ खाते पर अब मिलेंगे ये 7 फायदे, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
EPF Account: Employees had fun! Now you will get these 7 benefits on PF account, see complete details here... EPF Account : कर्मचारियों की हुई मौज! पीएफ खाते पर अब मिलेंगे ये 7 फायदे, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




EPF Account :
नया भारत डेस्क : औपचारिक क्षेत्र में कार्य करने वाले हर व्यक्ति के पास अपना पीएफ खाता होता है। इस खाते की देखरेख सरकारी एजेंसी ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से की जाती है। ईपीएफओ द्वारा अपने सदस्यों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिसके माध्यम से संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। (EPF Account)
1. पेंशन का फायदा
प्रॉविडेंट फंड के तहत आपका पैसा दो हिस्सों में जमा होता है- EPF यानी इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड और EPS यानी इंप्लॉई पेंशन स्कीम. आपकी सैलरी से जो 12 फीसदी कटता है, 12 फीसदी आपकी कंपनी देती है. कंपनी के कॉन्ट्रीब्यूशन से पेंशन कॉर्पस तैयार होता हैं. हालांकि, पेंशन की पात्रता 58 की उम्र के बाद ही होती है, और इसके लिए कम से कम 10 साल की नौकरी होनी चाहिए. मिनिमम पेंशन अमाउंट 1,000 रुपये होती है. (EPF Account)
2. नॉमिनेशन का फायदा
पिछले कुछ टाइम में EPFO ने इस सुविधा के लिए सब्सक्राइबर्स को बार-बार नॉमिनेशन कराने को कहा है. आप अपने EPF अकाउंट से किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं. सब्सक्राइबर्स की मृत्यु पर नॉमिनी को पीएफ के पैसे मिल जाते हैं. (EPF Account)
3. VPF में भी निवेश
कर्मचारी EPF के अलावा, VPF यानी Voluntary Provident Fund में भी निवेश कर सकते हैं. आप अपनी बेसिक सैलरी से एक्स्ट्रा कॉन्ट्रिब्यूशन VPF में डाल सकते हैं.
4. पैसे निकालने के नियम
EPF से पैसे निकालने के कई नियम हैं. ऐसा नहीं है कि आपने अपनी नौकरी बदली तो आप आराम से ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं, ऐसा नहीं है. आप तभी EPF का पैसा निकाल सकते हैं, जब या तो आप दो महीनों से नौकरी नहीं कर रहे हों. पैसे भी ट्रांसफर तभी किए जा सकते हैं, जब आप नई नौकरी पा लें. (EPF Account)
5. आंशिक निकासी
इसके अलावा, आंशिक निकासी के भी अपने कई अलग-अलग नियम हैं. आप पूरा पैसा नहीं निकाल सकते, लेकिन अकाउंट से कुछ लिमिट तक पैसे निकाल सकते हैं. अपनी, अपने भाई-बहनों की, अपने बच्चों की शादी या शिक्षा के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं, लेकिन अकाउंट शुरू होने के 7 सालों बाद, 50 फीसदी अमाउंट ही निकाल सकते हैं. (EPF Account)
अपने और अपने परिवार में किसी की बड़ी सर्जरी या इलाज के लिए भी पैसे निकाले जा सकते हैं. हाउस लोन चुकाने के लिए, घर बनवाने या खरीदने के लिए. या घर रेनोवेट कराने के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं. (EPF Account)
6. EPF पर ब्याज
EPF पर आपको हर सालाना ब्याज मिलता है, जोकि कंपाउंड होता रहता है. अभी सरकार आपको EPF पर 8.15% की दर से सालाना ब्याज दे रही है. लेकिन EPS वाले कॉर्पस पर कोई रिटर्न नहीं मिलता है, आपका जितना फंड जमा होता है, उतना ही फंड मिलता है. (EPF Account)
7. लाइफ इंश्योरेंस
अगर किसी कंपनी में लाइफ इंश्योरेंस बेनेफिट नहीं है तो वहां कर्मचारियों को EDLI (Employees’ Deposit Linked Insurance) स्कीम के तहत लाइफ कवरेज दिया जा सकता है. हालांकि, इसमें कवरेज बहुत कम मिलता है. (EPF Account)