Indian Railway Ticket Modification : अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने की जरुरत ख़त्म! मात्र 20 रुपए में बदले ट्रेन टिकट की तारीख, जाने पूरी डिटेल...
Indian Railway Ticket Modification: Now the need to cancel train tickets is no more! Change date of train ticket for just Rs 20, know complete details... Indian Railway Ticket Modification : अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने की जरुरत ख़त्म! मात्र 20 रुपए में बदले ट्रेन टिकट की तारीख, जाने पूरी डिटेल...




Indian Railway Ticket Modification :
नया भारत डेस्क : रेल यात्रियों को अब तय तिथि में यात्रा करने में असमर्थ होने पर टिकट कैंसिल नहीं कराना होगा। सिर्फ बीस रूपए शुल्क देकर यात्रा की तारीख आगे बढ़ाई जा सकेगी। इससे यात्रियों को टिकट निरस्त कराने पर भारी-भरकम कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा में स्लीपर से लेकर एसी श्रेणी के आरक्षित टिकट पर उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन पर लगभग पचास प्रतिशत रिजर्वेशन टिकट बुक होते है। वहीं शेष यात्री ई- टिकट कराने को बढ़ावा दे रहे हैं। (Indian Railway Ticket Modification)
यात्रा तिथि बदलने पर रेलवे की तरफ से टिकट मोडिफिकेशन का विकल्प है, जिसके लिए प्रति यात्री अलग-अलग श्रेणी में 20 से 65 रुपए चार्ज लगता है। हालांकि जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग टिकट कैंसिल कर दूसरी तिथि का पुनः टिकट बनवाते हैं। इसके लिए यात्रियों को मोडिफिकेशन चार्ज की तुलना में 4 गुना तक अधिक खर्च करना पड़ जाता है। (Indian Railway Ticket Modification)
कैंसिलेशन चार्ज के रूप में प्रति यात्री 120 से 240 रुपए तक वसूले जाते हैं। स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों के मुताबिक इनमें सिर्फ एक या कई बार एक भी यात्री मोडिफिकेशन के लिए नहीं आता। आंकड़े बताते हैं कि पिछले छह महीने में यात्रा की तिथि बदलने पर करीब 25% ने टिकट कैंसिल कराया, पर कुल यात्रियों के 1% से भी कम लोगों ने मोडिफिकेशन का विकल्प चुना। टिकट कैंसिल कराने वालों में से अधिकतर को यह नहीं पता था कि यात्रा की तिथि बदलने के लिए मोडिफिकेशन का भी विकल्प होता है। मोडिफिकेशन की सुविधा सिर्फ काउंटर रिजर्वेशन टिकट पर ही है। (Indian Railway Ticket Modification)
रिजर्वेशन कराने के बाद यात्रा की तिथि बदलने के लिए रेलवे द्वारा मोडिफिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके लिए प्रति यात्री 20 से 65 रुपए चार्ज लगता है। अगर सीट उपलब्ध है तो अपनी सुविधानुसार यात्रा की तिथि बदलवा सकते हैं। वहीं यात्रा की तिथि बदलने पर वह टिकट कैंसिल करा नए टिकट बनवाने पर प्रति यात्री अधिक खर्च आता है। कुल खर्च चार गुना तक अधिक हो जाता है। रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म भरकर चेंज अॉफ जर्नी डेट लिखकर यात्री पूर्व के ही टिकट का मोडिफिकेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। (Indian Railway Ticket Modification)