Post Office Small Savings Schemes : स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को लेकर पोस्ट ऑफिस ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जाने डिटेल...

Post Office Small Savings Schemes: Post Office has made a big change in the rules regarding small savings schemes, now you will get more returns, know the details... Post Office Small Savings Schemes : स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को लेकर पोस्ट ऑफिस ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जाने डिटेल...

Post Office Small Savings Schemes : स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को लेकर पोस्ट ऑफिस ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जाने डिटेल...
Post Office Small Savings Schemes : स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स को लेकर पोस्ट ऑफिस ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जाने डिटेल...

Post Office Small Savings Schemes :

 

नया भारत डेस्क : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) सहित कई स्मॉल सेविंग्स के नियमों में बदलाव किया है। इससे ये निवेश के लिए ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए हैं। नए नियमों के तहत अब सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम खोलने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा। अभी एक महीने का समय मिलता था। सरकार ने इस बारे में 9 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। कोई व्यक्ति रिटायरमेंट पर मिलने वाले पैसे को तीन महीने के अंदर सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में लगा सकता है। (Post Office Small Savings Schemes)

इस दौरान उसे रिटायरमेंट का पैसा किस दिन उसके अकाउंट में आया है, इसका प्रूफ देना पड़ेगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम की मैच्योरिटी की तारीख पर जो इंटरेस्ट रेट होगा, उसी के मुताबिक स्कीम में जमा पैसे पर इंटरेस्ट मिलेगा। पोस्ट ऑफिस या बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) यानी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए, नए बदलाव के बाद अब मौजूदा एक महीने के मुकाबले अकाउंट खोलने के लिए तीन महीने का समय उपलब्ध करते हैं। (Post Office Small Savings Schemes)

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोई व्यक्ति रिटायरमेंट बेनिफिट लाभ पाने की तारीख से तीन महीने के भीतर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत खाता खोल सकता है और ऐसे रिटायरमेंट बेनिफिट वितरण की तारीख का प्रमाण दे सकता है। एससीएसएस अकाउंट के तहत अभी 8.2% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। (Post Office Small Savings Schemes)

नए नियम के मुताबिक, पांच साल के अकाउंट में जमा राशि अकाउंट ओपन होने की तारीख से चार साल के बाद समय से पहले निकाली जाती है, तो डाकघर बचत खाते पर लागू दर पर ब्याज देय होगा। मौजूदा नियम के मुताबिक, अगर पांच-वर्षीय सावधि जमा खाता (Time Deposit Account) जमा की तारीख से चार साल के बाद बंद कर दिया जाता है, तो ब्याज के कैलकुलेशन के लिए तीन-वर्षीय सावधि जमा खाते के लिए स्वीकार्य दर लागू होगी। (Post Office Small Savings Schemes)