Jio Welcome Offer : जिओ यूज़र्स की हुई मौज! अब 365 दिन के लिए कॉल - इंटरनेट बिल्कुल फ्री, यहाँ देखें जिओ का नया ऑफर...
Jio Welcome Offer: Jio users have fun! Now call for 365 days - internet absolutely free, see Jio's new offer here... Jio Welcome Offer : जिओ यूज़र्स की हुई मौज! अब 365 दिन के लिए कॉल - इंटरनेट बिल्कुल फ्री, यहाँ देखें जिओ का नया ऑफर...




Jio Welcome Offer :
नया भारत डेस्क : देशभर में 5G सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है, जहां जिओ और एयरटेल 5G के बाजार में मजबूती के साथ कूद गए हैं। दूसरी ओर दोनों कंपनियां नए 5G ग्राहक बनाना चाहती हैं, इसके लिये उन्होंने कई तरह के ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किये हैं। बता दें कि जिओ वेलकम ऑफर के तहत फिलहाल में अपनी 5G सेवाओं को फ्री किये हुये है, इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो आप फ्री में जिओ के डेटा का आनंद ले सकते हैं। आज हम आपके साथ इससे जुड़ी सभी जानकारी शेयर करने जा रहें हैं। रिलायंस जियो ने 5G लॉन्च करने के साथ ही देशभर में 5G सर्विसेज को अनलिमिटेड और सीमित समय के लिए फ्री कर दिया है। इसके लिए आपको कोई भी रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। (Jio Welcome Offe)
अगर आपके मोबाइल में पहले से ही 4G रिचार्ज है तो आप अनलिमिटेड 5G रिचार्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक 5G स्मार्टफोन में अपने रिलायंस जिओ सिम को लगाना होगा एवं सेटिंग से जाकर 5G को सेलेक्ट करना होगा। (Jio Welcome Offe)
इसके बाद आप My Jio एप्लीकेशन से जाकर के जिओ 5G वेलकम ऑफर को इनेबल करना होगा। वेलकम ऑफर को इनेबल करते ही आप के मोबाइल नंबर पर अनलिमिटेड 5G रिचार्ज शुरू हो जाएगा। जिसके बाद आप अनलिमिटेड बिना एक भी रुपए दिए इस्तेमाल कर पाएंगे। (Jio Welcome Offe)