Hero Motocorp : Hero बाइक के शौकीन ग्राहकों को मिलेगा बड़ा झटका, चुनिंदा बाइक और स्कूटर की कीमतों में होगा इजाफा...जाने सब कुछ...
Hero Motocorp: Customers fond of Hero bikes will get a big shock, there will be an increase in the prices of selected bikes and scooters... Know everything... Hero Motocorp : Hero बाइक के शौकीन ग्राहकों को मिलेगा बड़ा झटका, चुनिंदा बाइक और स्कूटर की कीमतों में होगा इजाफा...जाने सब कुछ...




Hero Motocorp :
नया भारत डेस्क : अगर आप आने वाले वक्त में हीरो की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए बाइकों के दाम को बढ़ाने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने 29 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी भी दे दी है। (Hero Motocorp)
कब से बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम
भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने 29 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि वह 3 अक्टूबर से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में मामूली इजाफा करने जा रही है। कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में लगभग 1 फीसदी का इजाफा करने जा रही है। यह इजाफा अलग अलग मॉडल पर अलग अलग होगा। (Hero Motocorp)
हीरो बढ़ा चुकी है करिज्मा का प्राइस
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी हलिया लॉन्च की गई बाइक करिज्मा XMR की कीमतों में भी बदलाव करने का ऐलान किया था। कंपनी ने 1 अक्टूबर को इस बाइक की कीमतों में 7,000 रुपये से 1,79,900 रुपये तक के इजाफे का ऐलान किया था। फिलहाल करिज्मा XMR मौजूदा बुकिंग विंडो के जरिए 1,72,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलबल है। (Hero Motocorp)
यह बुकिंग विंडो 30 सितंबर की आधी रात को बंद हो जाएगी। नई बुकिंग विंडो की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प ने इस महीने की शुरुआत में अगस्त में कुल बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 4,88,717 यूनिट होने की सूचना दी थी। इसमें कहा गया है कि अगस्त 2022 में 4,50,740 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री 5 प्रतिशत के इजाफे के साथ 4,72,947 इकाई रही। (Hero Motocorp)
क्या कहा कंपनी ने
हीरो मोटोकॉर्प ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कीमतों में बदलाव प्रोडक्शन में चल रहे कॉम्पटीशन और स्थिति को देखते हुए महंगाई, मार्जिन और बाजार की हिस्सेदारी को भी ध्यान में रख कर किया गया है। यह हमारी लगातार की जाने वाली समीक्षा का एक हिस्सा भी है। 29 सितंबर को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बीएसई पर 2.85 प्रतिशत बढ़कर 3,056.95 रुपये पर बंद हुए। (Hero Motocorp)