Wheat Price Hike: बड़ा झटका! गेहूं के भाव में उछाल टूटा रिकार्ड, बीते 15 दिनों में 600 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ गेहूं...

Wheat Price Hike: Big Shock! The rise in the price of wheat broke the record, wheat became costlier by Rs 600 per quintal in the last 15 days. Wheat Price Hike: बड़ा झटका! गेहूं के भाव में उछाल टूटा रिकार्ड, बीते 15 दिनों में 600 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ गेहूं...

Wheat Price Hike: बड़ा झटका! गेहूं के भाव में उछाल टूटा रिकार्ड, बीते 15 दिनों में 600 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ गेहूं...
Wheat Price Hike: बड़ा झटका! गेहूं के भाव में उछाल टूटा रिकार्ड, बीते 15 दिनों में 600 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हुआ गेहूं...

Wheat Price Hike :

 

पिछले 15 दिनों में गेहूं की कीमत में अचानक 400 से 600 रुपए तक का उछाल आ गया है। 15 दिनों पहले तक 21-22 सौ रुपए क्विंटल तक बिकने वाला गेहूं अब थोक में 2600-2800 तक पहुंच गया है। कोसी, सीमांचल, पूर्वी बिहार, मुजफ्फरपुर व गया के व्यापारियों से लेकर दुकानदारों का कहना है कि ऐसा गेहूं की कम आवक के कारण हुआ है। (Wheat Price Hike)

दूसरे देश से निर्यात पर लगी रोक हटने के कारण कीमतों में उछाल आया है। गेहूं महंगा से आटा, सूजी व मैदा के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। आमलोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। व्यवसायियों के मुताबिक बाजार में आवक कम होने और खाद्य वस्तुओं पर पांच फीसदी जीएसटी के कारण गेहूं के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। (Wheat Price Hike)

गेहूं का दाम बढ़ने से आटा, सूजी, मैदा पर भी प्रति किलो पांच रुपये तक की वृद्धि हो गई है। ब्रांडेड आटा की कीमत खुले आटा से छह रुपये महंगा हो गया है। यह अभी 38 रुपये किलो बिक रहा है। पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी स्थित व्यापारियों की मानें तो तीन महीने पहले मंडी में 1900 से दो हजार रुपए प्रति क्विंटल ही गेहूं बिक रहा था। अचानक आवक घटने से पिछले एक पखवाड़े से मंडी में 2500 से 2700 प्रति क्विंटल दाम बढ़ गया। आने वाले एक से दो महीने में गेहूं के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है। (Wheat Price Hike)

व्यापरियों ने बताया कि गेहूं का बांग्लादेश में काफी निर्यात किया गया। इसके बाद स्टॉकिस्ट ने गेहूं को दबा दिया। इस वजह से दाम में उछाल आया है। जमुई के थोक किराना व्यापारी रामा साव ने बताया कि जिन किसानों के पास पिछले वर्ष का गेहूं था वह आने वाले समय को देखते हुए बाजार में नहीं निकाल रहे हैं। क्योंकि बारिश नहीं होने से धान की रोपनी ठीक से नहीं हुई है। मुजफ्फरपुर के प्रगतिशील किसान भोलानाथ झा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में भी गेहूं की कटौती कर दी गई है। (Wheat Price Hike)