Edible Oil Price Down:आम लोगो के लिए राहत भरी खबर! और सस्ता हो सकता है खाने के तेल का दाम...जाने पूरी जानकारी ...

Edible Oil Price Down: Relief news for common people! And the price of edible oil may be cheaper... know full details... Edible Oil Price Down:आम लोगो के लिए राहत भरी खबर! और सस्ता हो सकता है खाने के तेल का दाम...जाने पूरी जानकारी ...

Edible Oil Price Down:आम लोगो के लिए राहत भरी खबर! और सस्ता हो सकता है खाने के तेल का दाम...जाने पूरी जानकारी ...
Edible Oil Price Down:आम लोगो के लिए राहत भरी खबर! और सस्ता हो सकता है खाने के तेल का दाम...जाने पूरी जानकारी ...

Edible Oil Price Down:

 

तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट की वजह से मूल्य में कमी का एलान किया गया है। कंपनी फार्च्‍यून ब्रांड के तहत उत्पादों की बिक्री करती है। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी। इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान आयल के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की। (Edible Oil Price Down)

इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। (Edible Oil Price Down)

कुछ दिनों पहले खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा के लिए 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।सरकार के इस कदम पर सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता ने कहा था कि पिछले एक महीने में खाद्य तेल की वैश्विक कीमतों में 300-450 अमेरिकी डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजारों में यह कमी देर से नजर देती आती है।(Edible Oil Price Down)

कीमतों को नीचे आने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खुदरा कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। और अब ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फार्च्‍यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है। राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है। (Edible Oil Price Down)