AICTE Laptop Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब सबको फ्री में मिलेगा लैपटॉप, ‘वन स्टूडेंट -वन लैपटॉप’ की योजना शुरू, ऐसे उठायें फायदा...
AICTE Laptop Scheme: Great news! Now everyone will get free laptop, 'One Student - One Laptop' scheme started, avail benefits like this... AICTE Laptop Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब सबको फ्री में मिलेगा लैपटॉप, ‘वन स्टूडेंट -वन लैपटॉप’ की योजना शुरू, ऐसे उठायें फायदा...




AICTE Laptop Scheme :
नया भारत डेस्क : एआईसीटीई ‘वन स्टूडेंट -वन लैपटॉप’ की योजना को सफलता पूर्वक शुरू करने वाले अपने तकनीकी कॉलेजों को सराहना या प्रशंसा पत्र भी देगा। इसका मकसद ऐसे संस्थानों को राष्ट्र निर्माण के अच्छे कार्य में भाग लेने के रूप में यह प्रशंसा प्रमाणपत्र के साथ मान्यता दी जाएगी। इसके जरिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग छात्रों को मिलेगा जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं. (AICTE Laptop Scheme)
AICTE ने की योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत AICTE ने की है. इसके जरिए कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट तो निशुल्क लैपटॉप दिया जाएगा. अगर आपको इस लैपटॉप के लिए अप्लाई करना है तो आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. (AICTE Laptop Scheme)
क्या है इस योजना का उद्देश्य
ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन का मकसद छात्रों की मदद करनी है ताकि उनकी पढ़ाई के बीच कोई परेशानी न आएं और छात्र डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सके. उन्हें एक बेहतर क्वालिटी एजुकेशन मिल सकें. इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को पत्र लिखकर इस योजना को शुरू करने को कहा है. (AICTE Laptop Scheme)
इन छात्रों के मिलेगा फ्री में लैप टॉप
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
फार्मेसी
आर्किटेक्चर
प्लानिंग आदि
लैपटॉप योजना के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस योजना का लाभ सिर्फ भारत का नागरिक को ही मिलेगा. इसके साथ वो किसी तकनीकी कॉलेज में पढ़ती हो. इसके लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग वर्ग के छात्र भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. (AICTE Laptop Scheme)
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत
आधार कार्ड
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
दिव्यांग प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर