Parineeti Chopra In Maldives : शादी के बाद हनीमून मानाने मालदीव पहुंचीं Parineeti Chopra, शेयर की ऐसी तस्वीर, बढ़ गया इन्टरनेट का पारा- देखे तस्वीरें...
Parineeti Chopra In Maldives: After marriage, Parineeti Chopra reached Maldives for honeymoon, shared such a picture, the internet's temperature rose - see pictures... Parineeti Chopra In Maldives : शादी के बाद हनीमून मानाने मालदीव पहुंचीं Parineeti Chopra, शेयर की ऐसी तस्वीर, बढ़ गया इन्टरनेट का पारा- देखे तस्वीरें...




Parineeti Chopra In Maldives:
नया भारत डेस्क : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। परिणीति अपनी शादी के बाद पहली बार वेकेशन पर गई हैं और खास बात यह है कि उनके पति राघव चड्ढा उनके साथ नहीं गए हैं. जहां पहले परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की स्टोरी पोस्ट करते हुए साफ किया था कि वह गर्ल्स ट्रिप एन्जॉय कर रही हैं, वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट कर खुलासा किया है कि वह किसके साथ छुट्टियां मना रही हैं। (Parineeti Chopra In Maldives)
इस तस्वीर में परिणीति ब्लैक स्विम सूट पहने पूल में आराम फरमाती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. परिणीति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'मैं हनीमून पर नहीं हूं, फोटो मेरी भाभी ने क्लिक की है.' उनके कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस अपनी भाभी यानी राघव चड्ढा की बहन के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. आपको बता दें कि राघव चड्ढा की बहन भी उनकी तरह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। (Parineeti Chopra In Maldives)