Soverign Gold Bond Scheme: सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, बस इन 5 दिनों में कर सकते हैं खरीदारी, जानें कब शुरू होगी ये योजना...
Sovereign Gold Bond Scheme: Government is giving you a chance to buy cheap gold, you can buy it in just these 5 days, know when this scheme will start... Soverign Gold Bond Scheme: सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, बस इन 5 दिनों में कर सकते हैं खरीदारी, जानें कब शुरू होगी ये योजना...




Soverign Gold Bond Scheme:
यदि आप इन दिनों सस्ता सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं. मोदी सरकार आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है। सरकार ने एक बार फिर 22 अगस्त को Sovereign Gold Bond योजना की शुरुआत करने वाली है। Sovereign Gold Bond स्कीम के जरिये आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। ये स्कीम 26 अगस्त को खत्म हो जाएगी। आइए जानते इस योजना की डिटेल के बारे में और आप कैसे कर सकते हैं निवेश.. (Soverign Gold Bond Scheme)
पांच दिन जमकर करें खरीदारी:
भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, सरकार की एसजीबी स्कीम की दूसरी सीरीज 22 से 26 अगस्त तक खुली रहेगी. यानी आप पांच दिन तक सस्ते सोने की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, अभी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की सीरीज 2 के लिए सोने के मूल्य का निर्धारण नहीं किया गया है. (Soverign Gold Bond Scheme)
पहली सीरीज के लिए था यह रेट:
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की सीरीज 1 जून महीने में खोली गई थी. इसके तहत लोगों को 20 जून से 24 जून तक सस्ते में सोना खरीदने का मौका दिया गया था. पहली सीरीज के लिए सोने की कीमत 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी. इसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. (Soverign Gold Bond Scheme)
2015 में शुरू की गई थी यह स्कीम:
सोने (Gold) की फिजिकल मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में लाई गई थी. इस सरकारी योजना के तहत एक व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) खरीद सकता है. वहीं खरीदार कम से कम एक ग्राम सोने का निवेश कर सकता है. (Soverign Gold Bond Scheme)
ऑनलाइन खरीद पर अतिरिक्त छूट:
जो निवेशक इस गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन करते हैं और पेमेंट करते हैं तो उन्हें छूट भी मिलती है. सरकार ने आरबीआई (RBI) की सलाह से उन निवेशकों (Investors) को नॉमिनल वैल्यू पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है, जो ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल मोड में ही पेमेंट करेंगे. यानी इस बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदना फायदे का सौदा होगा. (Soverign Gold Bond Scheme)
यहां से खरीद सकते हैं Gold Bond:
आरबीआई भारत सरकार की ओर से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. ये बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचे जाते हैं. (Soverign Gold Bond Scheme)