Subsidy on Seeds: खुशखबरी! किसानों को 90% सब्सिडी पर दिए जाएंगे धान सहित अन्य खरीफ फसलों के बीज, जाने कैसे ले सकते है इस सुविधा का लाभ...
Subsidy on Seeds: Good news! Farmers will be given seeds of other Kharif crops including paddy on 90% subsidy, know how they can take advantage of this facility... Subsidy on Seeds: खुशखबरी! किसानों को 90% सब्सिडी पर दिए जाएंगे धान सहित अन्य खरीफ फसलों के बीज, जाने कैसे ले सकते है इस सुविधा का लाभ...




Subsidy on Seeds :
नया भारत डेस्क : देश में रबी सीजन चल रहा है. कई राज्यों में गेहूं, दलहन,मोटे अनाज और तमाम सब्जियों की बुवाई हो चुकी है. किसान दिवस (Kisan Diwas) के अवसर पर बिहार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार सरकार किसानों को बीच पर भारी सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना’ के तहत किसानों को हाई क्वालिटी वाली बीज 90% सब्सिडी पर दे रही है. सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने का उद्देश किसानों से किसानों तक गुणवत्तायुक्त बीजों का विस्तार करना है. बिहार सरकार ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. (Subsidy on Seeds)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्या है मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना?
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत जिले के राजस्व ग्राम के चयनित किसानों को 90% सब्सिडी पर धान, गेहूं के बीज उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य जिले में गुणवक्ता वाले बीज की पहुंच सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में करने और उसके उपयोग को बढ़ावा देना है. (Subsidy on Seeds)
बीजों के लिए सब्सिडी
‘मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना’ के तहत सरकार आधा एकड़ के लिए धान, गेहूं के बीजों पर 90% या अधिकतम 40 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दे रही है. वहीं दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 1/4 एकड़ पर दलहनी फसल के बीच के कीमत पर 108 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिल रही है.
‘मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना’ में किसानों का चयन पात्रता के आधार पर किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले कृषि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं. (Subsidy on Seeds)