Tech news: Airtel ने किया बड़ा बदलाव! बेसिक Recharge Plans के दाम बढ़ाने के साथ वैलिडिटी घटाई...जानिए कितनी होगी जेब ढीली....

Tech news: Airtel made a big change! Along with increasing the price of Basic Recharge Plans, the validity has been reduced… know how much the pocket will be loose…. Tech news: Airtel ने किया बड़ा बदलाव! बेसिक Recharge Plans के दाम बढ़ाने के साथ वैलिडिटी घटाई...जानिए कितनी होगी जेब ढीली....

Tech news: Airtel ने किया बड़ा बदलाव! बेसिक Recharge Plans के दाम बढ़ाने के साथ वैलिडिटी घटाई...जानिए कितनी होगी जेब ढीली....
Tech news: Airtel ने किया बड़ा बदलाव! बेसिक Recharge Plans के दाम बढ़ाने के साथ वैलिडिटी घटाई...जानिए कितनी होगी जेब ढीली....

Airtel Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) साल भर की वैधता के साथ तीन प्रीपेड प्लान पेश करती है। अगर आप Airtel यूजर्स है तो हो जाइए सावधान क्योंकि बहुत जल्द आपको लगने वाला है ज़ोरदार झटका. Airtel अपने Prepaid plans की क़ीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. कंपनी लम्बे समय से क़ीमतों में वृद्धि करना चाहती है. Airtel के CEO सुनील मित्तल ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए कहा कि ARPU (Average Revenue Per User) को बढ़ाकर 300 प्रति माह करने की जरूरत है. उनका कहना है कि टेलीकॉम कंपनिया अगर ARPU को 300 रुपये प्रति माह कर दे तो यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यूजर्स हर महीने 60GB डेटा की खपत कर रहे हैं. (Airtel Recharge Plan)

Vi भी कर सकता है प्लान्स में वृद्धि

बता दें, सिर्फ Airtel ही ऐसा नहीं करेगा, क्योंकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी ऐसा की कुछ प्लान बनाने जा रही है। Vi ने भी समय के साथ ये ही व्यक्त किया है। Vi का मानना है कि Tarrif plans को बढ़ाकर नुक़सान कम किया जा सकता है। (Airtel Recharge Plan)

Airtel को हो सकता है फायदा

Q2 FY22 के अनुसार, एयरटेल का ARPU सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका ARPU 190 रुपये है. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है की जियो का ARPU 177 रुपये था. तो वहीं सबसे कम VI का है, उनका ARPU 131 रुपये है. टैरिफ प्लान्स की कीमत को बढ़ाकर भी JIO और VI 300 तक नहीं पहुंच पाएगा, क्योंकि कीमत समान तौर पर बढ़ती है. ऐसे में अगर Airtel प्रीपेड प्लान्स को महंगा करती है तो वो आगे निकल सकती है. (Airtel Recharge Plan)

कितनी होगी 5G Plans की कीमत

भारत सरकार का वादा है कि 5G प्लान्स की कीमत सस्ती होगी. लेकिन बताया नहीं है कि आखिर प्लान की कीमत कितनी होगी. वहीं JIO का दावा है कि उसके प्लान्स की कीमत दुनिया में सबसे कम होगी. Airtel का कहना है कि वो 4G प्लान्स की कीमत में ही 5G प्लान्स को पेश करेगा. (Airtel Recharge Plan)