Bank FD Rules : बड़ी खबर! अब 15 लाख तक के एफडी कराने पर नया नियम लागू...
Bank FD Rules: Big news! Now the new rule will be applicable for making FD up to Rs 15 lakh... Bank FD Rules : बड़ी खबर! अब 15 लाख तक के एफडी कराने पर नया नियम लागू...




Bank FD Rules :
नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैंकों को एक करोड़ रुपये तक की सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय-पूर्व निकासी यानी प्रीमैच्योर विदड्रॉल की सुविधा देनी होगी. इस समय यह सीमा 15 लाख रुपये तक है. रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा- समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया गया है कि गैर-निकासी योग्य फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए न्यूनतम राशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की जा सकती है।
इसका मतलब है कि व्यक्तियों द्वारा एक करोड़ रुपये और उससे कम राशि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय से पहले निकासी की सुविधा होनी चाहिए। इसके साथ ही बैंकों को मौजूदा मानकों के अनुरूप फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि और साइज के अलावा समय-पूर्व निकासी का विकल्प नहीं होने के आधार पर अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश करने का विकल्प भी दिया गया है। (Bank FD Rules)
ये निर्देश सभी कॉमर्शियल बैंकों और सहकारी बैंकों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। आरबीआई ने एक अन्य सर्कुलर में कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के लिए थोक जमा सीमा को मौजूदा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये और उससे अधिक कर दिया गया है। (Bank FD Rules)
क्रेडिट सूचना कंपनियों पर भी सख्ती: इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) को ग्राहकों की क्रेडिट जानकारी में सुधार करने में हुई देरी के लिए प्रतिदिन 100 रुपये का मुआवजा देना होगा। नई व्यवस्था लागू करने के लिए क्रेडिट संस्थानों (सीआई) और क्रेडिट सूचना कंपनियों (सीआईसी) को छह महीने का वक्त दिया गया है। (Bank FD Rules)