SBI ATM Franchise : ये बैंक दे रही है हर महीने 90 हजार तक कमाई करने का मौका, बाँट रही है एटीएम फ्रेंचाइजी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

SBI ATM Franchise: This bank is giving an opportunity to earn up to 90 thousand every month, it is distributing ATM Franchise, see full details here… SBI ATM Franchise : ये बैंक दे रही है हर महीने 90 हजार तक कमाई करने का मौका, बाँट रही है एटीएम फ्रेंचाइजी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

SBI ATM Franchise : ये बैंक दे रही है हर महीने 90 हजार तक कमाई करने का मौका, बाँट रही है एटीएम फ्रेंचाइजी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
SBI ATM Franchise : ये बैंक दे रही है हर महीने 90 हजार तक कमाई करने का मौका, बाँट रही है एटीएम फ्रेंचाइजी, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

SBI ATM Franchise :

 

नया भारत डेस्क : कई बैंक एटीएम के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर करती हैं. इसी कड़ी में देश का सबसे सरकारी बैंक एसबीआई एटीएम के जरिए कमाई का बड़ा मौका दे रहा है. भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. हालांकि, इस बिजनेस के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस और जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी… (SBI ATM Franchise)

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी की शर्तें

  • एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने की सबसे पहली शर् यह है कि आपके पास 50 से लेकर 80 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए.
  • इसके अलावा उस जगह के आसपास 100 मीटर की दूरी तक कोई और एटीएम नहीं होना चाहिए.
  • आपकी चुनी हुई जगह ऐसी होनी चाहिए कि वहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना लगा रहता हो.
  • इसके लिए 1 किलोवॉट का बिजली का कनेक्शन होना जरूरी है.
  • एटीएम की जगह पर कनेक्टिविटी के लिए वी-सैट लगता है. ऐसे में प्रॉपर्टी की छत मजबूती जरूरी है. इसके लिए जरूरी संस्था से आपको नो ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट लेना होगा.
  • अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो यहां दी जा रही इन तीनों कंपनियों से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं. आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

इन कंपनियों से करें संपर्क

  • Tata Indicash की वेबसाइट है – indicash.co.in/atm-franchise
  • Muthoot ATM की वेबसाइट है – muthootgroupatm.com/new-registration.php
  • India One ATM की वेबसाइट है – india1payments.in/index.html

जानिए कैसे होगी आपकी कमाई

अगर आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको टाटा इंडीकेश से संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि यह सबसे ज्यादा एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी देती है. इसके लिए आपको 2 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट और 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंडेबल होता है. एटीएम लग जाने के बाद आपको इससे होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रुपये मिलता है. जबकि, हर नॉन कैश ट्रांजैक्शन जैसे कि बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट लेना आदि पर आपको 2 रुपये मिलता है. (SBI ATM Franchise)

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी से जुड़े नियम व शर्तें

  • एटीएम के लिए कमर्शियल स्पेस 50 से 80 वर्ग फुट का होना चाहिए.
  • आपके एटीएम लोकेशन से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक को रोजाना कम से कम 300 या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन की गारंटी देनी होगी.
  • एटीएम सिक्योरिटी के लिए मजबूत कंक्रीट की छत होना जरूरी है.
  • एटीएम वी-सैट इंस्टालेशन के लिए अधिकारियों या सोसायटी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.

आवेदन करने के लिए जरूरी केवाईसी दस्तावेज

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए अनिवार्य केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करना होता है. इनमें आईडी प्रूफ के लिए पैन, आधार या वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, राशन कार्ड और बैंक पासबुक, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड फोन नंबर, जीएसटी पंजीकरण और जीएसटी नंबर आदि डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले 3 वर्षों के वित्तीय दस्तावेज जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की भी आवश्यकता होती है, जो बिजनेस के लिए आपकी नेट वर्थ साबित करे. (SBI ATM Franchise)