PIB Fact Check: मोदी सरकार 1 जनवरी से लॉन्च करेगी 1000 रुपए का नया नोट…बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट? तो क्या फिर से आपके हाथों में होंगे 1000 के नोट, जानें सच्चाई....
PIB Fact Check: Modi government will launch a new note of 1000 rupees from January 1… will the note of 2000 rupees be closed? So will 1000 notes be in your hands again, know the truth.... PIB Fact Check: मोदी सरकार 1 जनवरी से लॉन्च करेगी 1000 रुपए का नया नोट…बंद हो जाएगा 2000 रुपए का नोट? तो क्या फिर से आपके हाथों में होंगे 1000 के नोट, जानें सच्चाई....
Rs 1000 New Note PIB Fact Check :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया (Social Media) आजकल जानकारी का बहुत अच्छा सोर्स बन चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे खबरें वायरल होती रहती है जो गलत होती हैं. अगर इसका जवाब हां है तो आप यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों पुष्टि की गई थी कि 2018-19 के बाद 2000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए किसी तरह का नया मांगपत्र नहीं दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी, 2023 से 1000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं. इस दावे में यह भी कहा जा रहा है कि इसके साथ ही 2000 रुपये के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे. लेकिन आपको बता दें यह दावा सच नहीं है. (Rs 1000 New Note PIB Fact Chec)
वीडियो में गलत दावा किया जा रहा :
पाठकों को ऐसी किसी भी खबर से अपडेट रहना जरूरी है जिसमें गलत दावा किया जा रहा हो. आपको बता दें 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने और 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने की सरकार की कोई योजना नहीं है. आपको बता दें सरकार ने डिमोनिटाइजेशन के तहत नवंबर 2016 में 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. इसकी जगह आरबीआई की तरफ से 2000 रुपये का नया नोट जारी किया गया था. (Rs 1000 New Note PIB Fact Chec)
भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं :
केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ (PIB Fact Check) ने लोगों को इस तरह के फर्जी और भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ आगाह किया है. PIB Fact Check की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि यह दावा फर्जी है. कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं, यह ट्वीट पीआईबी की तरफ से 16 दिसंबर को किया गया है. मैसेज में फिर से बताया गया कि सरकार की तरफ से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने पर किसी तरह का फैसला नहीं किया गया है. (Rs 1000 New Note PIB Fact Chec)
किसी तरह का नया मांगपत्र नहीं दिया:
वित्त मंत्रालय की तरफ से हाल ही में संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा गया कि साल 2018-19 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए प्रेस के समक्ष किसी तरह का नया मांगपत्र नहीं दिया गया है. इसके अलावा नकली नोटों के प्रचलन पर जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में जवाब दिया था. (Rs 1000 New Note PIB Fact Chec)
Sandeep Kumar
