iPhone Security : सिक्योरिटी में सबका बाप है 'एपल', मरने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका Phone, मिलता है ये खास सिस्टम...

iPhone Security: 'Apple' is the father of everyone in security, even after death no one will be able to open your phone, you get this special system... iPhone Security : सिक्योरिटी में सबका बाप है 'एपल', मरने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका Phone, मिलता है ये खास सिस्टम...

iPhone Security : सिक्योरिटी में सबका बाप है 'एपल', मरने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका Phone, मिलता है ये खास सिस्टम...
iPhone Security : सिक्योरिटी में सबका बाप है 'एपल', मरने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा आपका Phone, मिलता है ये खास सिस्टम...

iPhone Security :

 

नया भारत डेस्क : वैसे तो आजकल हर कोई अपने फोन में अलग-अलग तरह के पासवर्ड और लॉक लगा कर रखता है. लेकिन ये सब पासवर्ड आपका कोई न कोई करीबी जान ही लेता है. इससे आपकी पोल भी खुल जाती है. जब तक आप जिंदा है तब तक तो ठीक है पर मरने के बाद कोई आपका फोन न खोल पाए इसका पक्का इंतजान करना बेहद जरूरी है. (iPhone Security)

एपल आपको आईफोन में एक ऐसा फीचर देता है जिसमें आपके मरने के बाद कोई भी आपका फोन नहीं खोल पाएगा. यहां आपको आईफोन में मिलने वाले इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल्स बताएंगे. इसके बाद आप भी अपने फोन में ये फीचर ऑन कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस फीचर में अपने किसी खास शख्स का कॉन्टेक्ट नंबर भी एड कर सकते हैं. इससे आपके मरने के बाद केवल वो शख्स ही आपके फोन को खोल सकेगा. (iPhone Security)

फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपने फोन का लेटेस्ट Software Update करें. (iPhone Security)
  • अब अपने फोन के ‘Password & Security’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां ‘Legacy contacts’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको लेगेसी कॉन्टेक्ट एड करने का ऑप्शन शो होगा. इसमें आप मैक्सिमम पांच कॉन्टेक्ट्स की डिटेल्स एड कर सकते हैं. ये आपको ऑटोमैटिकली आपको फैमिली शेयरिंग प्लान सजेस्ट करता है.

Legacy contacts का फायदा

ये फीचर ये तय करता है कि आपके मरने के बाद आपका फोन कौन-कौन एक्सेस कर सकता है. Legacy contacts का मतलब है कि ये वो कॉन्टेक्ट्स हैं जो आपके मरने के बाद आपके एपल अकाउंट-डिटेल्स को एक्सेस कर सकेंगे. इसमें आपके दोस्त या फैमिली वाले हो सकते हैं. आप जिन भी लोगों को सलेक्ट करेंगे वो iCloud को एक्सेस कर पाएंगे. iCloud में आपके पासवर्ड, सब्सक्राइब्ड मीडिया-म्यूजिक, बुक्स और मूवी आदि नहीं होंगे. (iPhone Security)

लेगेसी कॉन्टेक्ट कैसे करेंगे एक्सेस

इन कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस Key डालनी होगी. इसके अलावा पुराने कॉन्टेक्ट को डेथ सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा. इसे एपल टीम खुद वेरिफाई करेगी. प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको कॉन्टेक्ट- अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाने के लिए एक लिंक शेयर किया जाएगा. इसका इस्तेमाल डेटा एक्सेस और एपल डिवाइस में लॉगइन करने के लिए किया जा सकता है. (iPhone Security)