UPI Cash Deposit : UPI लेकर आ रहा है ये नई सर्विस! सीधा खाते में कर सकेंगे कैश जमा, जल्द मिलेगी सुविधा, जाने तरीका...
UPI Cash Deposit: UPI is bringing this new service! You will be able to deposit cash directly into your account, facility will be available soon, know the method... UPI Cash Deposit : UPI लेकर आ रहा है ये नई सर्विस! सीधा खाते में कर सकेंगे कैश जमा, जल्द मिलेगी सुविधा, जाने तरीका...




UPI Cash Deposit :
नया भारत डेस्क : जल्द ही लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्दी ही यूपीआई (Unified Payment Interface) के जरिये नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा। इसके अलावा, पीपीआई (prepaid payment instruments) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के UPI app के जरिये यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि आप इस सुविधा का लाभ कैसे ले पाएंगे। अगर आप इसको लेकर असमंजस में हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे। (UPI Cash Deposit)
यूपीआई से कैश जमा करने का तरीका
सबसे पहले आपको उस ATM/bank ब्रांच में जाना होगा, जिसमें नकदी जमा करने वाली मशीन हो। इसके बाद उस एटीएम में यूपीआई नकद जमा विकल्प चुनना होगा। फिर वह राशि दर्ज करनी होगी, जिसे आप जमा करना चाहते हैं। (Case deposit through UPI)ऐसा करने पर उस एटीएम के स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसके बाद आपको अपने फोन पर UPI ऐप खोलना होगा और सीडीएम की स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। (UPI Cash Deposit)
पैसा जमा करने के लिए currency notes को मशीन में गिनने और स्वीकार करने के लिए वेंट के अंदर रखना होगा। इसके बाद लेनदेन पूरा हो जाएगा और मशीन के साथ-साथ आपके यूपीआई ऐप पर भी इसकी पुष्टि की जाएगी की आपका पैसा जमा हो गया है। (UPI Cash Deposit)
यह रखा गया है प्रस्ताव
वर्तमान में नकद जमा करने की मशीन (cash deposit machine) में पैसा जमा करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करना होता है। आरबीआई के अनुसार, UPI के जरिये बैंकों कर नकदी जमा मशीनों के उपयोग से जहां एक तरफ ग्राहकों की सुविधा बढ़ी है वहीं बैंक शाखाओं में नकदी-जमा करने को लेकर दबाव कम होगा। (UPI Cash Deposit)
इसलिए अब यूपीआई की लोकप्रियता (Popularity of UPI) और स्वीकार्यता को देखते हुए बिना कार्ड के नकद जमा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) वॉलेट से यूपीआई भुगतान करने के लिए तीसरे पक्ष के UPI ऐप के उपयोग की अनुमति देने का भी प्रस्ताव किया गया है। (UPI Cash Deposit)