Do You Know : बैंक में बैठे ग्राहक से पैसे लूट लिए जाए तो उसकी भरपाई कैसे होगी? सच जान कर आप भी हो जाएंगे हैरन, देखे पूरी खबर...

Do You Know: If money is robbed from the customer sitting in the bank, how will it be compensated? You will also be surprised to know the truth, see the whole news... Do You Know : बैंक में बैठे ग्राहक से पैसे लूट लिए जाए तो उसकी भरपाई कैसे होगी? सच जान कर आप भी हो जाएंगे हैरन, देखे पूरी खबर...

Do You Know : बैंक में बैठे ग्राहक से पैसे लूट लिए जाए तो उसकी भरपाई कैसे होगी? सच जान कर आप भी हो जाएंगे हैरन, देखे पूरी खबर...
Do You Know : बैंक में बैठे ग्राहक से पैसे लूट लिए जाए तो उसकी भरपाई कैसे होगी? सच जान कर आप भी हो जाएंगे हैरन, देखे पूरी खबर...

Do You Know Bank Security Rules for customers :

 

नया भारत डेस्क : यह ममल बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही का है, खबर के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही में पिछले दिनों आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में लूट हो गई। हथियार के साथ पहुंचे अपराधियों ने बैंक से करीब 14 लाख रुपये लूट लिए। साथ ही जाते हुए बैंक के अंदर पैसा जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे दो ग्राहकों से 71 हजार रुपये भी बदमाशों ने लूट लिए। बैंक के सहायक प्रबंधक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भी इसका उल्लेख किया गया है। (theft of money in the bank)

इस घटना के बाद जहां बैंक की सुरक्षा, पुलिस की कार्यशैली, शहर की कानून व्यवस्था, बदमाशों की बढ़ती सक्रियता समेत तमाम मुद्​दों पर चर्चाएं आरंभ हो गई हैं। इन सबके बीच एक सवाल भी है जो आम ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है, वह यह है कि ग्राहकों की लूटी गई राशि की भरपाई कौन करेगा? किसी के साथ हादसा हो या न हो, किंतु तमाम खाता धारकों को इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए। आईये जानते हैं क्या है नियम. 

(theft of money in the bank)

शाखा के अंदर सुरक्षा की जिम्मेवारी बैंक की :

बैंक की शाखा के अंदर ग्राहकों से लूटी गई राशि को लेकर स्थिति साफ है कि इसकी भरपाई के लिए बैंक को जिम्मेवार करार दिया गया है। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि शाखा के अंदर की सुरक्षा बैंक को करनी है। गोबरसही स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में सोमवार को हुई लूट के संदर्भ को देखें तो बदमाशों ने दो ग्राहकों को भी निशाना बनाया था। इन दोनों से 71 हजार रुपये लूट लिए थे। जब इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई तो बैंक के सहायक प्रबंधक ने इसका उल्लेख भी किया है। (theft of money in the bank)

बैंक की ओर से की जाएगी भरपाई :

ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई के मामले में बैंक के रिजनल हेड शिव पटनायक ने बताया कि बैंक शाखा के अंदर ग्राहकों के साथ लूट की घटना के लिए प्रबंधन जिम्मेवार है। ग्राहक की क्षति की भरपाई बैंक की तरफ से की जाएगी। आइसीआइसीआइ गोबरसही शाखा के प्रबंधक प्रिंस अभिषेक ने बताया कि दोनों ग्राहकों से लूटी गई राशि के सेटलमेंट का काम चल रहा है। मंगलवार को ही उनका स्टेलमेंट हो जाता, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका। दोनों ग्राहकों की राशि की भरपाई जल्द ही कर दी जाएगी। (theft of money in the bank)

दूसरी जगह बैंक की शाखा होगी शिफ्ट :

आइसीआइसीआइ गोबरसही शाखा में लूट की घटना को लेकर बैंक के आलाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। बताया गया है कि बैंक के कंट्री हेड मुजफ्फरपुर आएंगे। वे बैंक पहुंचकर इसका जायजा भी लेंगे। साथ ही आगे की रणनीति तैयार करने को बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। संभावना जताई जा रह कि सुरक्षा के मददेनजर बैंक की शाखा को वहां से दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा। (theft of money in the bank)