Bank Holiday: इस हफ्ते शनिवार से तीन दिन तक सभी बैंक ब्रांच रहेंगे बंद, जानें कारण.
Bank Holiday: All bank branches will remain closed for three days from Saturday this week, know the reason. Bank Holiday: इस हफ्ते शनिवार से तीन दिन तक सभी बैंक ब्रांच रहेंगे बंद, जानें कारण.




Bank Holiday in May Month 2022:
इस शनिवार से बैंक तीन बंद रहने वाले हैं। शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं। रविवार को बैंक बंद रहते हैं और सोमवार को बुध पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। ज्यादातर सभी राज्यों में बैंक सोमवार को बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है जिनमें बैंक ब्रांच राज्यों में विशेष तिथियों पर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.. (Bank Holiday)
मई 2022 में बैंक अवकाश की ये है पूरी लिस्ट..
14 मई (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
15 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी
16 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा (Bank Holiday)
मई के महीने में आगे इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
22 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी
24 मई (मंगलवार): काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन - सिक्किम
28 मई (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
29 मई (रविवार): रविवार की छुट्टी (Bank Holiday)
RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है। ये त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती। राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती है। (Bank Holiday)
ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निपटा सकते हैं। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें। (Bank Holiday)