SSC MTS 2023 : बड़ी खुशखबरी! SSC MTS हवलदार भर्ती में बढ़ी वैकेंसी की संख्या, अब इतने पदों पर होगी भर्ती, जाने पूरी डिटेल...
SSC MTS 2023: Great news! Number of vacancies increased in SSC MTS Havildar recruitment, now recruitment will be done on so many posts, know complete details... SSC MTS 2023 : बड़ी खुशखबरी! SSC MTS हवलदार भर्ती में बढ़ी वैकेंसी की संख्या, अब इतने पदों पर होगी भर्ती, जाने पूरी डिटेल...




SSC MTS 2023 :
नया भारत डेस्क : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब एमटीएस हवलदार के 1558 पदों की बजाय 1762 पदों पर भर्ती होगी। यानी पदों की संख्या में 204 वैकेंसी का इजाफा किया गया है। एमटीएस के पहले 1198 पद थे जबकि अब ये बढ़ाकर 1366 हो गए हैं। वहीं हवलदार के पहले 360 पद थे जो अब बढ़कर 396 हो गए हैं। अब एमटीएस के दोनों एज ग्रुप (18-25 व 18-27) के 700 पद अनारक्षित हैं। (SSC MTS 2023)
345 ओबीसी, 116 एससी, 67 एसटी, 138 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। हवलदार के 171 पद अनारक्षित हैं। 59 ओबीसी, 41 एससी और 86 एसटी व 39 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। कुल 1762 पदों की बात करें तो 871 पद अनारक्षित हैं। 404 ओबीसी, 157 एससी, 153 एसटी व 177 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती की परीक्षा 1 से 14 सितंबर के बीच आयोजित हुई । आंसर-की जारी हो चुकी है। (SSC MTS 2023)
एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। (SSC MTS 2023)
क्या होगा वेतनमान
एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया
– कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
– हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
– महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।
– पुरुष का सीना – 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से।
हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा।
महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस।
एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 की फाइनल वैकेंसी घटी
पहले एमटीएस व हवलदार की कुल वैकेंसी 12523 थी जबकि अब इसे 11788 कर दिया गया है। यानी 735 वैकेंसी घटाई गई हैं। पहले जहां एमटीएस के 11994 पदों पर भर्ती होनी थी, वहां अब 11259 पद भरे जाएंगे। हवलदार के पदों की संख्या 529 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। (SSC MTS 2023)