BSNL Cheapest Plan : सिर्फ ₹5 रोज में 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, जाने पूरी डिटेल...

BSNL Cheapest Plan: Unlimited calling for 90 days in just ₹5 per day, BSNL has come up with a great plan, know the complete details... BSNL Cheapest Plan : सिर्फ ₹5 रोज में 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, जाने पूरी डिटेल...

BSNL Cheapest Plan : सिर्फ ₹5 रोज में 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, जाने पूरी डिटेल...
BSNL Cheapest Plan : सिर्फ ₹5 रोज में 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL लेकर आया है धांसू प्लान, जाने पूरी डिटेल...

BSNL Cheapest Plan :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप अपने बीएसएनएल नंबर को सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज कर रहे हैं और उसे एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो डेटा एक्सेस के लिए वाई-फाई या किसी अन्य सिम पर निर्भर है लेकिन कॉलिंग के लिए अपना बीएसएनएल नंबर भी एक्टिव रखना चाहते हैं। कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो BSNL का नया 90 दिन वैलिडिटी प्लान, Airtel और Jio की तुलना में 340 रुपये तक सस्ता है। आईये डिटेल में जानते हैं इस प्लान में आपको क्या क्या मिलेगा : (BSNL Cheapest Plan)

बीएसएनएल 90 दिन वैलिडिटी प्लान :

हम जिस बीएसएनएल प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसकी कीमत 439 रुपये है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी वैलिडिटी। दरअसल, इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों क पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में 300 मुफ्त एसएमएस भी शामिल हैं। (BSNL Cheapest Plan)

रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग :

कीमत और वैलिडिटी के हिबास से देखा जाए तो इस प्लान का महीने का खर्च 146 रुपये के करीब आएगा और रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग बैठता है। यह उन लोगों के लिए एक किफायती ऑप्शन बन सकता है, जो अपने बीएसएनएल नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। याद रहें कि इस प्लान में कोई डेटा नहीं मिलता है। (BSNL Cheapest Plan)

Airtel का 90 दिन वैलिडिटी प्लान :

एयरटेल के पास भी 90 दिन वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 779 रुपये है। प्लान में डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एमएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के लिए एलिजिबल हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्रि विंक म्यूजिक भी शामिल है। (BSNL Cheapest Plan)

Jio का 90 दिन वैलिडिटी प्लान :

जियो के पास भी 90 दिन वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 749 रुपये है। प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एमएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं। प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड शामिल है। (BSNL Cheapest Plan)