Tech News: Sim Card का एक कोना कटा क्यों होता है? जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बात...
Tech News: Why is one corner of the SIM card cut off? Know interesting thing related to it... Tech News: Sim Card का एक कोना कटा क्यों होता है? जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बात...




Tech News :
सिम कार्ड डिजाइन टेक्नोलॉजी के इस दौर में काफी विकास हुआ है। आज से कई सालों पहले मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे इस कारण कामों को करने में काफी समय लगता था लेकिन मोबाइल फोन के आने के बाद वर्चयुअली काम हो जाता हैं। हमने अब तक जितने भी सिम कार्ड देखे हैं, उनमें एक चीज़ कॉमन होती है, जिसे हम सबने नोटिस किया होगा. हर सिम का एक कॉर्नर थोड़ा सा कटा हुआ होता है. क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है? (Tech News)
यहां जानें इसकी क्या वजह है…
यकीनन हममें से बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि सिम का एक तरफ का हिस्सा ऐसा कटा हुआ क्यों होता है. अगर अब आप सोच में पड़ गए हैं कि ऐसा क्यों होता है तो बता दें कि सिम का एक कॉर्नर इसलिए कटा हुआ होता है ताकि सिम को मोबाइल फोन में सही जगह प्लेस किया जा सकेगा. (Tech News)
सिम उल्टा है या सीधा इसकी पहचान करने के लिए सिम का डिज़ाइन कुछ इस तरह बनाया गया है. अगर लोग सिम उल्टा डाल देते हैं तो उससे उसकी चिप खराब होने का भी खतरा रहता है. (Tech News)
कैसे काम करता है SIM कार्ड?
बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (I) मॉड्यूल (M). ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जो इंटरनेशनल मोबाइल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर करता है. इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है. (Tech News)