Bank Account For Kids: कैसे खुलवाएं अपने बच्चों के नाम से बैंक में अकाउंट ? यहां जानें- कौन से डॉक्युमेंट होते हैं बेहद जरूरी...

Bank Account For Kids: How to open a bank account in the name of your children? Know here- Which documents are very important.. Bank Account For Kids: कैसे खुलवाएं अपने बच्चों के नाम से बैंक में अकाउंट ? यहां जानें- कौन से डॉक्युमेंट होते हैं बेहद जरूरी...

Bank Account For Kids: कैसे खुलवाएं अपने बच्चों के नाम से बैंक में अकाउंट ? यहां जानें- कौन से डॉक्युमेंट होते हैं बेहद जरूरी...
Bank Account For Kids: कैसे खुलवाएं अपने बच्चों के नाम से बैंक में अकाउंट ? यहां जानें- कौन से डॉक्युमेंट होते हैं बेहद जरूरी...

Bank Account For Kids:

 

बच्चों के नाम से बैंकों में अकाउंट खुलवाना जरूरी होता है. इसके कई सारे फायदे हैं. देश के विभिन्न राज्यों में स्कूली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन आदि कई सारी योजनाएं चलती हैं. इन योजनाओं की राशि सीधे लाभुक यानी बच्चों के ही खाते में आती हैं. अमूमन बैंकों में बालिग यानी व्यस्क यानी 18 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति का खाता तो आसानी से खुल जाता है, लेकिन बच्चों के लिए प्रक्रिया थोड़ी अलग है. (Bank Account For Kids)

बच्चों के नाम से खुलवाए जाने वाले बैंक खाते को मानइर अकाउंट कहा जाता है. यह अकाउंट उनके लिए होते हैं, जो नाबालिग हैं, यानी जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है. इससे सरकारी योजनाओं की राशि पाने में मदद मिलती ही है, साथ ही अकाउंट में बचत का पैसा रखने पर भविष्य में बच्चों की उच्च शिक्षा, बड़ी जरूरत, शादी या अन्य समारोह आदि पर खर्च किया जा सकता है. (Bank Account For Kids)

कौन खोल सकता है अकाउंट ? 

  • नाबालिग की ओर से अभिभावक अकाउंट खोल सकता है.
  • नाबालिग के साथ मिलकर अभिभावक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकता है.
  • नाबालिग के नाम पर कानूनी अभिभावक भी खोल सकता है.
  • 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम पर खोल सकता है, जिसका संटालन उसके द्वारा ही होगा. (Bank Account For Kids)

फॉर्म:

अकाउंट को खोलने के लिए आम अकाउंट खोलने वाला फॉर्म ही भरना होगा. इसमें नाबालिग का नाम, घर का पता, अभिभावक की डिटेल्स और हस्ताक्षर को भी लिखना होगा.

जरूरी दस्तावेज: 

अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म के साथ ये दस्तावेज होना जरूरी हैं

  • नाबालिग की जन्मतिथि का प्रूफ
  • अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज
  • नाबालिग का आधार कार्ड
  • अकाउंट का संचालन
  • 10 साल से कम उम्र के नाबालिग के लिए, अभिभावक को अकाउंट का संचालन करना होता है. हालांकि, 10 साल की उम्र से ज्यादा वाले बच्चे खुद अकाउंट का संचालन कर सकते हैं. (Bank Account For Kids)

इन बातों का रखें ध्यान: 

बैंक इन अकाउंट्स पर रोजाना के ट्रांजैक्शन की सीमा रखते हैं. इसके साथ माता-पिता को नाबालिग के अकाउंट पर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन की इजाजत मिलती है, जिससे वे अपने बच्चों के ट्रांजैक्शन पर ध्यान रख सकें. (Bank Account For Kids)

18 साल की उम्र होने पर: 

एक बार नाबालिग की उम्र 18 साल होने पर अकाउंट को रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में बदलना होगा. इसके बाद, अभिभावक खाताधारक की ओर से अकाउंट का संचालन नहीं कर सकता है. इसके लिए नाबालिग व्यक्ति जो अब बालिग हो गया है. उसकी केवाईसी डिटेल्स के साथ ऐप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करना होगा. (Bank Account For Kids)