Tecno Phantom V Fold: Tecno का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल, कीमत सिर्फ...

Tecno Phantom V Fold: Tecno's first foldable phone launch with two front cameras will blow your mind, the price is just... Tecno Phantom V Fold : Tecno का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल, कीमत सिर्फ...

Tecno Phantom V Fold: Tecno का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल, कीमत सिर्फ...
Tecno Phantom V Fold: Tecno का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च दो फ्रंट कैमरा के साथ लुक देख आपका भी आ जायेगा दिल, कीमत सिर्फ...

Tecno Phantom V Fold :

 

नया भारत डेस्क : टेक्नो ने Samsung Galaxy Z Fold 4 और Oppo Find N2 Flip जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टेक्नो ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में अपने नए डिवाइस पेश किए हैं. कंपनी ने इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन Phantom V Fold और Tecno Spark 10 Pro पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने MegaBook S1 laptop भी पेश किया है. आइए इस आर्टिकल में कंपनी की नई पेशकश की खूबियों पर एक नजर डालें.  (Tecno Phantom V Fold)

कंपनी का दावा है कि Phantom V Fold दुनिया का पहला लेफ्ट-राइट left-right फोल्डेबल स्मार्टफोन है. टेक्नो ने अपने नए डिवाइस को MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट के साथ पेश किया है. यही नहीं, कंपनी ने Mobile World Congress 2023 इवेंट में Chameleon Coloring Technology को भी पेश किया है.  (Tecno Phantom V Fold)

कीमत और उपलब्धता

टेक्नो फेंटन वी फोल्ड स्मार्टफोन सबसे किफायती फोल्डेबल फोन (Foldable Smartphone) के तौर पर पेश किया गया है. इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला होता है Samsung Galaxy Z Fold के साथ. फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत है 89,999 रुपए. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 99,999 रुपए.

ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन को आप 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस तिमाही में ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है. (Tecno Phantom V Fold)

स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.42 इंच का Amoled LPTO डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजोल्यूशन 1080*2520 है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन के अंदर की तरफ पंच होल के साथ 7.85 इंच का Amoled LTPO डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 2000*2296 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है.

स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है. साथ में 50MP का टेलीफोटो शूटर है और 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस भी है.  (Tecno Phantom V Fold)

कैमरा सेटअप में डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं बाहर की ओर फ्रंट स्क्रीन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि अंदर की स्क्रीन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Tecno Phantom V Fold आता है Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये 5000mAh बैटरी से लैस है. इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. (Tecno Phantom V Fold)