7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! होली से पहले सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा, कैबिनेट से मिली मंजूरी, जाने पूरी जानकारी...
7th Pay Commission: Central employees had fun! Before Holi, the government gave another big gift, got approval from the cabinet, know the complete information... 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई मौज! होली से पहले सरकार ने दिया एक और बड़ा तोहफा, कैबिनेट से मिली मंजूरी, जाने पूरी जानकारी...




7th Pay commission DA Hike :
नया भारत डेस्क : होली से ठीक पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) को मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के भत्ते में बड़ा इजाफा होगा। (7th Pay commission DA Hike)
कितना होगा डीए
सूत्रों ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि आम चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मंजूरी दे सकता है। इस मंजूरी के साथ कर्मचारियों का भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट ने 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया था। यह भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू है। (7th Pay commission DA Hike)
HRA भी बढ़ेगा
अब नई बढ़ोतरी के बाद डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक अगर डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाता है. तो मकान किराया भत्ता यानी HRA में भी बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के टेक-होम सैलेरी पैकेज में इजाफा तय है। (7th Pay commission DA Hike)
तीन कैटेगरी में HRA
वेतन आयोग की सिफारिशों की मानें तो HRA बढ़ोतरी के लिए तीन कैटेगरी के तहत शहरों को बांटा गया है। ये कैटेगरी- X,Y & Z है। X कैटेगरी के कर्मचारी शहरों/कस्बों में रहता है. तो उसका HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह, Y कैटेगरी के लिए 20 फीसदी और Z कैटेगरी के लिए HRA की दर 10 फीसदी की होगी। अभी X,Y & Z के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है। (7th Pay commission DA Hike)