LIC Jeevan Umang Policy: LIC का ये प्लान जीवन में लायेगा खुशियाँ, प्रति दिन करें 45 रुपये का निवेश, एकमुश्त मिलेंगे इतने लाख रुपये...

LIC Jeevan Umang Policy: This plan of LIC will bring happiness in life, invest Rs 45 per day, will get lump sum of so many lakhs... LIC Jeevan Umang Policy: LIC का ये प्लान जीवन में लायेगा खुशियाँ, प्रति दिन करें 45 रुपये का निवेश, एकमुश्त मिलेंगे इतने लाख रुपये...

LIC Jeevan Umang Policy: LIC का ये प्लान जीवन में लायेगा खुशियाँ, प्रति दिन करें 45 रुपये का निवेश, एकमुश्त मिलेंगे इतने लाख रुपये...
LIC Jeevan Umang Policy: LIC का ये प्लान जीवन में लायेगा खुशियाँ, प्रति दिन करें 45 रुपये का निवेश, एकमुश्त मिलेंगे इतने लाख रुपये...

LIC Jeevan Umang Policy:

 

LIC की एक से बढ़कर एक पॉलिसी है, हर कोई अपनी जरूरत के मुताबिक पॉलिसी का चुनाव करता है। ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट के बाद टेंशन फ्री जीवन चाहते हैं तो आप LIC की Jeevan Umang Policy का चुनाव कर सकते हैं। यह पॉलिसी जीवन बीमा देने के साथ रिटायरमेंट के बाद खर्चों को पूरा करने में भी मदद देती है। यानी आपको एक तय राशि पेंशन के रूप में प्रदान करती है।  साथ ही मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर, एक फिक्स्ड इनकम आपके बैंक अकाउंट में आने लग जाती है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां आपको 100 साल तक की उम्र का कवरेज मिलता है. अगर इस बीच व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त राशि दी जाती है. (LIC Jeevan Umang Policy)

कौन खरीद सकता है पॉलिसी:

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी लेने वालों को 100 साल तक लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) कवर मिलता है. इस प्लान को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी के मैच्योर (Policy Maturity) होने के बाद पॉलिसीधारक के खाते में हर साल एक तय राशि आती रहती है. (LIC Jeevan Umang Policy)

टैक्स पर छूट:

जीवन उमंग पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर पॉलिसीधारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वो विकलांग हो जाता है, तो उसे उमंग पॉलिसी के तहत टर्म राइडर का भी प्रदान किया जाता है.

इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत जीवन उमंग पॉलिसी में निवेश करने वालों को टैक्स पर छूट दी जाती है. अगर आप जीवन उमंग पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो आपको कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा. (LIC Jeevan Umang Policy)

36 लाख रुपये का मिलेगा रिटर्न: 

अगर कोई व्यक्ति 26 वर्ष की उम्र में जीवन उमंग की पॉलिसी खरीदता है और 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करता है, तो आपको हर महीने 1350 रुपये देने होंगे. ऐसे में साल भर में आपका प्रीमियम 15882 रुपये होगा और 30 साल में आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपये होगा. इस तरह आपके निवेश पर LIC 31वें साल से 36 हजार रुपये हर साल रिटर्न के रूप में जमा करने लगेगी. (LIC Jeevan Umang Policy)