Motorola Razr 40: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है दुनिया का सबसे Slim स्मार्टफोन, जाने स्पेक्स और कीमत...
Motorola Razr 40: The world's slimmest smartphone is coming to create panic in the market, know the specs and price... Motorola Razr 40: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है दुनिया का सबसे Slim स्मार्टफोन, जाने स्पेक्स और कीमत...




Motorola Razr 40 Ultra :
नया भारत डेस्क : मोटोरोला ने मोटोरोला रेज़र 40 और 40 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया गया है. चीन में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च होते ही अब भारतीय यूजर्स को भी इनका बेसब्री से इन्तजार है और ये इन्तजार भी अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. (Motorola Razr 40 Ultra)
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अमेज़न पर की जाएगी और इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है जिसमें इस स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारियां सामने आ गई हैं. आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. (Motorola Razr 40 Ultra)
Motorola Razr 40 Ultra की कीमत
वेबसाइट के मुताबिक रेजर 40 सीरीज में आने वाले दोनो फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च होंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि दोनो फोन को एक साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. क्योंकि कंपनी अपने हाईएंड मॉडल रेजर 40 अल्ट्रा के ही प्रचार प्रसार में लगी हुई है. वेबसाइट में भी रेजर 40 के बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं. भारत में Razr 40 Ultra 60 हजार रुपये से 65 हजार रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. (Motorola Razr 40 Ultra)
एक लीक में यह सामने आया था कि हो सकता है कि अभी सिर्फ Motorola Razr 40 Ultra को ही लॉन्च किया जाए क्योंक सिर्फ इस फोन ने BIS सर्टिफिकेशन पास किया था। आपको बता दें कि चीन में Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को 1 जून को लॉन्च किया जा चुका है. वहीं इन दोनों ही मॉडल्स को अमेरिका में Razr Plus और 2023 Razr के नाम से लॉन्च किया गया है. (Motorola Razr 40 Ultra)
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Motorola Razr 40 स्मार्टफोन में 6.9 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी जबकि Razr 40 Ultra में 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल सकती है. दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाली कवर डिस्प्ले 1.59 इंच और 3.6 इंच की होगी. Motorola Razr 40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिलेगा जबकि अल्ट्रा में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. (Motorola Razr 40 Ultra)
स्मार्टफोन 12GB तक के रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिलेगा. Motorola Razr 40 में 4200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जबकि अल्ट्रा में केवल 3800 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. दोनों स्मार्टफोन 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेंगे. (Motorola Razr 40 Ultra)
फोटोग्राफी के लिए Motorola Razr 40 में 64+13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि अल्ट्रा मॉडल में 12+13 मेगापिक्सल का डुएल कैमरा मिलेगा. दोनों स्मार्टफोन 4K क्वालिटी में वीडियो को शूट कर पाएंगे. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. (Motorola Razr 40 Ultra)