LPG Price : आमआदमी के लिए राहतभरी खबर! कल से सस्ते हो जायेंगे गैस सिलेंडर के दाम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...
LPG Price: Relief news for the common man! Gas cylinder prices will become cheaper from tomorrow, see the complete list here... LPG Price : आमआदमी के लिए राहतभरी खबर! कल से सस्ते हो जायेंगे गैस सिलेंडर के दाम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट...




LPG Price :
नया भारत डेस्क : आगामी जून का महीना आमआदमी के लिए राहतभरी होने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार जून महीने में कई पर निर्णय लेगी जिससे रसोई एवं अन्य चीजों की कीमतों में काफी कमी देखने को मिल सकती है। देशभर में हर महीने की 1 तारीख से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। (LPG Price)
मई में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹171 की कटौती हुई थी। हालांकि यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई थी। घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वही बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव रामनरेश प्रसाद सिन्हा की माने तो इस महीने एलपीजी की कीमतों में भारी कटौती हो सकती है। (LPG Price)
घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
- देश की राजधानी दिल्ली- 1103 रुपये
- कोलकाता-1129 रुपये
- मुंबई- 1112.5 रुपये
- चेन्नई – 1118.5 रुपये
- पटना- 1201 रुपये
- लेह – 1340 रुपये
- श्रीनगर- 1219 रुपये
- आईजोल- 1255 रुपये
- अंडमान- 1179 रुपये
- अहमदाबाद- 1110 रुपये
- भोपाल- 1118.5 रुपये
- जयपुर- 1116.5 रुपये
- बेंगलुरू- 1115.5 रुपये
- कन्या कुमारी- 1187 रुपये
- रांची- 1160.5 रुपये
- शिमला- 1147.5 रुपये
- डिब्रूगढ़- 1145 रुपये
- लखनऊ- 1140.5 रुपये
- उदयपुर- 1132.5 रुपये
- इंदौर- 1131 रुपये
- आगरा- 1115.5 रुपये
- चंडीगढ़- 1112.5 रुपये
- देहरादून- 1122 रुपये
- विशाखापट्टनम- 1111 रुपये
- स्रोत: IOC