Smartphone hacked signs​ : क्या आपका डिवाइस अपने आप कर रहा है अजीबोगरीब काम! तो जान लीजिये कही हैक तो नहीं हो गया आपका फ़ोन...

Smartphone hacked signs: Is your device doing strange things on its own? So know if your phone has been hacked... Smartphone hacked signs​ : क्या आपका डिवाइस अपने आप कर रहा है अजीबोगरीब काम! तो जान लीजिये कही हैक तो नहीं हो गया आपका फ़ोन...

Smartphone hacked signs​ : क्या आपका डिवाइस अपने आप कर रहा है अजीबोगरीब काम! तो जान लीजिये कही हैक तो नहीं हो गया आपका फ़ोन...
Smartphone hacked signs​ : क्या आपका डिवाइस अपने आप कर रहा है अजीबोगरीब काम! तो जान लीजिये कही हैक तो नहीं हो गया आपका फ़ोन...

Smartphone hacked signs​: 

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ समय में हैकिंग के मामलों में तेजी बढ़े हैं। आजकल हमारा स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ रूटीन से जुड़ा हुआ है। हम दिनभर के कई जरूरी काम फोन से ही करते हैं। ऐसे में अगर हमारा फोन हैक हो जाता है तो इससे हमें बड़ी परेशानी हो सकती है और साथ ही हमारी प्राइवेसी को भी खतरा हो सकता है। (Smartphone hacked signs)

स्मार्टफोन जब भी हैक होता है या फिर उसमें किसी भी तरह का साइबर अटैक होता है तो हमारा फोन खुद ही इसके संकेत देने लगता है। हालाकिं कई बार ऐसा होता है कि लोग इन संकेतों को नजर अंदाज कर देते हैं जिससे भारी नुकसान हो जाता है। आइए आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताते हैं जिससे आप समझ सकते हैं कि आपका फोन हैक हो गया है। (Smartphone hacked signs)

स्मार्टफोन हैक होने पर मिलते हैं ये संकेत

  1. अगर आपके फोन में कोई ऐसे ऐप्लिकेशन है जिसे आपने इंस्टाल नहीं किया है तो समझिए कि इसे आपके फोन में हैकिंग के लिए इंस्टाल किया गया है। इसे तुरंत रिमूव कर दें। 
  2. अगर आपका फोन अचनाक से स्लो हो गया है तो आप समझिए कि आपके फोन में कोई सेंधमारी की कोशिश कर रहा है। 
  3. अगर आपका स्मार्टफोन में पहले से ज्यादा डेटा खर्च हो रहा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। 
  4. कई बार स्मार्टफोन नॉर्मली रिस्टार्ट हो जाता है लेकिन अब यह बार बार रिस्टार्ट हो रहा है या फिर हीट कर रहा है तो हो सकता है कि यह कोई साइबर अटैक हो। 
  5. स्मार्टफोन हैक होने पर बैटरी की खपत तेजी से होने लगती है। अगर आपका फोन नया है और बैटरी तेजी से खत्म हो रही है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। (Smartphone hacked signs)
  6. अगर आपको बार बार अकाउंट लॉगिन से संबंधित मैसेज आ रहे हैं तो हो सकता है कि कोई आपके अकाउंट तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा हो।