Government Employees : सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! 16 नवंबर को ही मिलेगा वेतन, जाने पूरी डिटेल...

Government Employees: Lottery for government employees! Salary will be received only on 16th November, know complete details... Government Employees : सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! 16 नवंबर को ही मिलेगा वेतन, जाने पूरी डिटेल...

Government Employees : सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! 16 नवंबर को ही मिलेगा वेतन, जाने पूरी डिटेल...
Government Employees : सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी! 16 नवंबर को ही मिलेगा वेतन, जाने पूरी डिटेल...

Government Employees :

 

नया भारत डेस्क : बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश सरकार के कर्मियों को छठ महापर्व से पहले ही उनका वेतन मिलने वाला है. लोक आस्था के महान पर्व छठ को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों के हित में यह फैसला किया है.इसका सीधा लाभ राज्य में सभी वर्ग के सरकारी कर्मियों को मिलेगा जिनकी संख्या करीब साढ़े नौ लाख है. (Government Employees)

यानी सरकार सरकारी सेवकों/संविदा कर्मियों पर कुछ अधिक मेहरबानी दिखा रही है। हर माह इन सरकारी सेवकों को अंतिम तिथि को वेतन मिल जाता है, लेकिन इस वर्ष छठ पर्व माह की अंतिम तारीख से काफी पहले है। ऐसे में राज्य सरकार ने अंतिम तारीख नहीं, बल्कि छठ से पहले ही वेतन भुगतान करने की हरी झंडी दे दी है। सरकार के इन अहम निर्णय से कर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई। यानी छठ का टेंशन समाप्त। (Government Employees)

अधिकांश कर्मी यह सोच रहे थे कि नवंबर के अंत में वेतन मिलेगा, तो छठ पर्व में उन्हें कुछ आर्थिक परेशानी उठानी पड़ेगी। पर्व में खरीदारी अधिक करनी होती है। कर्मी परेशान थे कि पैसे की दिक्कत होने पर या तो कुछ सामान उधार ही लेना होगा अथवा किसी दूसरे से पैसे लेकर छठ पर्व माननी पड़ेगी। इस मुद्दे पर अक्सर कर्मियों में बातें होती रहती थी। कुछ छठ पर्व में न चाहते हुए भी होने वाले अधिक खर्च की बात सोचकर चिंतित थे। हालांकि सरकार ने छठ से पहले ही वेतन निकासी की हरी झंडी देकर लाखों सरकारी सेवकों की टेंशन को समाप्त कर दी है। (Government Employees)

वित्त विभाग के स्तर से वेतन की निकासी से संबंधित पत्र जारी किया गया है। सरकारी कार्यालयों में पत्र पहुंच चुका है। जैसे ही सरकारी सेवकों को पता चला है कि सरकार छठ से पहले ही वेतन दे रही है, तो कर्मियों के चेहरे खिल गए हैं। उनके चेहरे की चमक अचानक बढ़ गई है। अब वे छठ पर्व में होने वाले खर्च के टेंशन से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम समेत अन्य विभागों को आठ नवंबर 23 को पत्र भेजकर 16 नवंबर 23 से सरकारी सेवकों के वेतन भुगतान करने की स्वीकृति दे दी है। (Government Employees)