Train Ticket Rules : रेल यात्रियों की होगी मौज! ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नियम, देखें डिटेल...

Train Ticket Rules: Rail passengers will have fun! Railway has issued a new rule regarding train tickets, see details... Train Ticket Rules : रेल यात्रियों की होगी मौज! ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नियम, देखें डिटेल...

Train Ticket Rules : रेल यात्रियों की होगी मौज! ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नियम, देखें डिटेल...
Train Ticket Rules : रेल यात्रियों की होगी मौज! ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने जारी किया नया नियम, देखें डिटेल...

Train Ticket Rules :

 

नया भारत डेस्क : हर दिन ट्रेन में लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. तो अगर आप भी ट्रेन का टिकट बुक करने जा रहे हैं या फिर प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे की तरफ से इसके नियमों में बदलाव किया जा चुका है. रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं, जिसका फायदा यात्रियों को मिलने वाला है. (Train Ticket Rules)

भारतीय रेलवे अब आपको अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर करने का विकल्प देता है. यात्रियों को अक्सर इस स्थिति का सामना करना पड़ता है, जहां कन्फर्म ट्रेन टिकट होने के बाद भी वे अपने गंतव्य तक यात्रा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अगर आप यात्रा नहीं कर सकते हैं तो किसी जरूरतमंद को टिकट ट्रांसफर करने के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. यात्री अपना कन्फर्म टिकट अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य जैसे पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है. (Train Ticket Rules)

अपना टिकट किसको कर सकते हैं ट्रांसफर

रेलवे के नियमो के मुताबिक, आप अपना टिकट केवल अपने परिवार के सदस्यों जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री या पत्नी के नाम ही ट्रांसफर करा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपके करीबी दोस्त आपके टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं. (Train Ticket Rules)

कैसे कराएं ट्रांसफर

टिकट को ट्रांसफर कराने के लिए आपको सबसे पहले उस टिकट का प्रिंटआउट लेना हैं इसे लेकर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना हैं. टिकट को जिसके नाम से ट्रांसफर करना है उसका कोई आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड भी साथ लेकर जाएं. जिसे लगाते हुए आपको टिकट ट्रांसफर के लिए एप्लिकेशन देना होगा. (Train Ticket Rules)

24 घंटे पहले कराना होता है ट्रांसफर

रेलवे के नियमो के अनुसार टिकट किसी और के नाम ट्रांसफर के लिए आपको 24 घंटे पहले अप्लाई करना होता हैं. अगर अपको शादी मे जाना हैं तो 48 घंटे पहले अप्लाई करना होगा.

सिर्फ एक बार मिलता है मौका

आपको बता दे कि आप अपना टिकट केवल एक बार ही ट्रांसफर कर सकते हैं उसको बार बार बदलकर किसी और के नाम नही कर सकते.