Bank Holidays: अब सीधे मंगलवार को खुलेंगे बैंक, 5 दिन लगातार रहेगी छुट्टी...
Bank Holidays: Now banks will open directly on Tuesday, there will be holiday for 5 consecutive days... Bank Holidays: अब सीधे मंगलवार को खुलेंगे बैंक, 5 दिन लगातार रहेगी छुट्टी...




Bank Holidays :
नया भारत डेस्क : बैंक कर्मचारियों को नये साल में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बैंक कर्मियों को सप्ताह में दो दिन का अवकाश मिल सकता है. बैंकों में अब लगातार 5 दिन तक छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कामकाज है, तो आपको मंगलवार तक इंतजार करना होगा. हालांकि बैंकों में ये छुट्टी अलग-अलग राज्यों और जगहों के हिसाब से अलग-अलग होगी. इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के नियम क्या कहते हैं. (Bank Holidays)
भारतीय रिजर्व बैंक, देश में सभी बैंकों के लिए रेग्युलेटरी बॉडी का काम करता है. इसलिए बैंकों में किस दिन छुट्टी होगी और किस दिन नहीं, ये भी भारतीय रिजर्व बैंक ही तय करता है. वैसे भी बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी होती है, जिसे बहुत जल्द सभी शनिवार को किए जाने का भी प्रस्ताव है. (Bank Holidays)
5 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर को देखें, तो कल से 5 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. इसकी लिस्ट इस प्रकार है.
- 11 जनवरी को एजल सर्किल में पड़ने वाले बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दिन मिजोरम में मिशनरी डे सेलिब्रेट किया जाता है.
- 12 जनवरी को कोलकाता सर्किल के बैंक बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल राज्य में इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है, जबकि देश राष्ट्रीय युवा दिवस मनाता है. (Bank Holidays)
- 13 और 14 जनवरी को बैंकों में शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी. 13 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है. इसके बाद महीने में अगले शनिवार की छुट्टी 27 जनवरी को होगी.
- 15 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. 15 जनवरी को बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और गुवाहाटी सर्किल में विशेष तौर पर बैंक बंद रहेंगे. इन जगहों पर पोंगल और माघ बीहू का त्योहार बहुत जोरों-शोरों से मनाया जाता है. (Bank Holidays)