Royal Enfield Bike: इस बाइक की बंपर बिक्री, सेगमेंट की बाकी मोटरसाइकल रह गई पीछे, देखें इसकी पूरी डिटेल्स ....

Royal Enfield Bike: Bumper sales of this bike, the rest of the motorcycles in the segment are left behind, see its full details .... Royal Enfield Bike: इस बाइक की बंपर बिक्री, सेगमेंट की बाकी मोटरसाइकल रह गई पीछे, देखें इसकी पूरी डिटेल्स ....

Royal Enfield Bike: इस बाइक की बंपर बिक्री, सेगमेंट की बाकी मोटरसाइकल रह गई पीछे, देखें इसकी पूरी डिटेल्स ....
Royal Enfield Bike: इस बाइक की बंपर बिक्री, सेगमेंट की बाकी मोटरसाइकल रह गई पीछे, देखें इसकी पूरी डिटेल्स ....

Royal Enfield Bikes May 2022 Sales Report :

 

रॉयल एनफील्ड पावरफुल बाइक्स लवर्स की सबसे पसंदीदा ब्रैंड है और इस देसी कंपनी की क्लासिक 350 मोटरसाइल सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग है। और यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट देखें तो रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स की बिक्री में सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, मंथली सेल में कमी देखने को मिली है। क्लासिक 350 लंबे समय से बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल की कुर्सी पर काबिज है। इसके बाद मीटियॉर 350, बुलेट 350, एलेक्ट्रा 350 और हिमालयन स्क्रैम 411 के साथ ही कंटिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 जैसी बाइक्स की पिछले महीने कितनी यूनिट बिकी है, (Royal Enfield Bikes)

आप भी देखें डिटेल

क्लासिक 350 का जलवा जारी

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल्स की मई 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जिसकी कुल 29,959 यूनिट बिकी। यह अप्रैल 2022 के मुकाबले 8 फीसदी कम है। वहीं, मई 2021 के मुकाबले 224 फीसदी ज्यादा है। रॉयल एनफील्ड की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक मीटियॉर 350 है, जिसकी पिछले महीने 8,209 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर बुलेट 350 रही, जिसकी पिछले महीने 6,958 यूनिट बिकी। रॉयल एनफील्ड की ये तीनों ही बाइक हमेशा से ही टॉप में रही हैं और लोगों को खूब पसंद आती हैं। (Royal Enfield Bikes)

क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक्स

रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक्स में इलेक्ट्रा 350 भी है, जिसकी पिछले महीने यानी मई 2022 में कुल 3,769 यूनिट बिकी है। इसके बाद कंपनी की पॉपुलर एडवेंचर बाइक हिमालयन और स्क्रैम 411 की कुल 3,273 यूनिट बिकी है। रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक्स में कंटिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 की बीते महीने कुल 1,357 यूनिट बिकी है। मीटियॉर और हिमालयन छोड़ बाकी सभी मोटरसाइकल की मंथली सेल कम हुई है। (Royal Enfield Bikes)