IRCTC News: WhatsApp से भी कर पाएंगे फूड ऑर्डर, ट्रेन में खाना पहुंचाएगी रिलायंस की ये कंपनी, व्हाट्सप्प पर बताएं अपना ऑर्डर...
IRCTC News: You will also be able to order food through WhatsApp, this Reliance company will deliver food in the train, tell your order on WhatsApp ... IRCTC News: WhatsApp से भी कर पाएंगे फूड ऑर्डर, ट्रेन में खाना पहुंचाएगी रिलायंस की ये कंपनी, व्हाट्सप्प पर बताएं अपना ऑर्डर...




IRCTC News:
अब आपको ट्रेन की सीट पर भी गर्मा-गर्म खाना मिलेगा. इसे आप WhatsApp के जरिए बुक कर सकते हैं. यानी आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी.WhatsApp के जरिए आप ट्रेन में खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे की शाखा IRCTC ने एक ऑनलाइन फूड ऑर्डर सुविधा को लॉन्च किया है, जिसमें यात्री पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से ही ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकेंगे। बता दें कि इस चैटबॉट सर्विस के लिए आइआरसीटीसी की फूड डिलिवरी सर्विस जूप (Zoop) ने जियो हैपटिक (Jio Haptik) के साथ पार्टनरशिप की है। (IRCTC News)
व्हाट्सएप से हो जाएगा खाना ऑर्डर :
IRCTC की इस ऑनलाइन फूड सुविधा के लिए यात्रियों को केवल अपने पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद कम समय में गरमा-गरम खाना सीट पर ही मिल जाएगा। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को कोई एप भी डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। यात्री किसी भी स्टेशन से सुविधा अनुसार व्हाट्सएप चैट पर जूप की मदद से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
साथ ही यात्रियों को व्हाट्सएप चैट से ही रीयल-टाइम फूड ट्रैकिंग, फीडबैक और हेल्पलाइन का सपोर्ट भी मिलेगा। इस सुविधा को 100 से अधिक रेलवे स्टेशन के लिए शुरू कर दिया गया है। साथ ही आप वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार का खाना ऑर्डर करने की सुविधा मिलती है। (IRCTC News)
ऐसे करें व्हाट्सएप से खाना ऑर्डर :
ट्रेन में अपनी सीट पर खाना मंगाने के लिए आपको जूप को +917042062070 नंबर पर मैसेज करना है। इसके बाद आपको दस अंकीय पीएनआर नंबर टाइप करना है। आपको इसके बाद रेस्टोरेंट सिलेक्ट करना है और जो भी खाना आप ऑर्डर करना चाहते हैं की जानकारी देनी है। इसके बाद पैमेंट करके आप ऑर्डर को कंफर्म कर सकते हैं। इसके बाद आप व्हाट्सएप चैट से ही रीयल-टाइम फूड ट्रैकिंग और फीडबैक सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।आखिर में चुने गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही Zoop आपको खाना डिलीवर कर देगा। (IRCTC News)