Most Popular Compact SUV : मारुति की सस्ती कार ने कर दिया टाटा और हुंडई की नाक में दम! नेक्सॉन और क्रेटा नहीं ले पाईं टक्कर, धुंआधार बिक्री से सब परेशान...
Most Popular Compact SUV: Maruti's cheap car has put Tata and Hyundai in trouble! Nexon and Creta could not compete, everyone is upset due to smoky sales... Most Popular Compact SUV : मारुति की सस्ती कार ने कर दिया टाटा और हुंडई की नाक में दम! नेक्सॉन और क्रेटा नहीं ले पाईं टक्कर, धुंआधार बिक्री से सब परेशान...




Most Popular Compact SUV :
नया भारत डेस्क : पिछले कुछ वर्षों में, SUVs भारत में तेजी से लोकप्रिय हुई हैं. फरवरी में 2023 में मारुति सुजुकी की सस्ती एसयूवी टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू के अलावा क्रेटा को पिछे छोड़ते हुए टॉप 5 सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई गई है. शानदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार को पिछले साल बिलकुल नए अवतार में लॉन्च किया गया था. यहां जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं वह मारुति ब्रेजा है. (Most Popular Compact SUV)
फरवरी में मारुति को ब्रेजा को 15,787 लोगों ने खरीदा है. इसके विपरीत टाटा नेक्सॉन को 13,914, टाटा पंच को 11,169, हुंडई क्रेटा को 10,421 और वेन्यू को सिर्फ 9,997 लोग ही घर लेकर गए हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. इसे 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में खरीदा जा सकता है. VXi और ZXi में CNG किट का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसमें एसयूवी का माइलेज जबरदस्त तरीके बढ़ जाता है. (Most Popular Compact SUV)
फीचर्स और सेफ्टी
ब्रेजा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. (Most Popular Compact SUV)
इंजन और माइलेज
ब्रेजा की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 103PS की पावर 137Nm का टॉर्क देखने को मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. यह इंजन CNG वेरिएंट में 88PS की पावर और 121.5Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. यह केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन साथ ही आता है. पेट्रोल से चलने पर यह करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से चलने पर करीब 26.10 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. (Most Popular Compact SUV)