Maruti Suzuki 2022 Brezza: लॉन्च से पहले सिर्फ 10 हज़ार देकर बुक करें अपना नया मारुति सुजुकी ब्रेजा....यहाँ फीचर्स की है भरमार....
Maruti Suzuki 2022 Brezza: Before launch, book your new Maruti Suzuki Brezza by paying just 10 thousand....Here's a ton of features.... Maruti Suzuki 2022 Brezza: लॉन्च से पहले सिर्फ 10 हज़ार देकर बुक करें अपना नया मारुति सुजुकी ब्रेजा....यहाँ फीचर्स की है भरमार....




Maruti Suzuki 2022 Brezza:
मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों की चहेती नई ब्रेजा का 2022 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई सबकॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 13.96 लाख रुपये तक जाती है। इसे 11000 रुपये में बुक किया जा सकता है। इसके साथ ही बुकिंग शुरू करने के 8 दिनों के अंदर नई ब्रेजा के लिए 45,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। इसे मारुति की Arena डीलरशिप के तहत सेल किया जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं नई जनरेशन की ब्रेजा में क्या कुछ खास है… (Maruti Suzuki 2022 Brezza)
फीचर्स:
2022 Brezza में डैशबोर्ड के साथ केबिन भी बिलकुल नया है। इसमें सेंटर कंसोल के ऊपर टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग जैसे फीचर्स नई बलेनो जैसे हैं। इसके अलावा SUV में हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड टेक के साथ स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, अलॉय वील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, रियर AC वेंट, USB चार्जिंग सपोर्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
डायमेंशन:
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा मौजूदा जनरेशन की Vitara Brezaa की तरह ही 3,995 mm लंबी, 1,790 mm चौड़ी और 2,500 mm वीलबेस के साथ आती है। हालांकि इसकी ऊंचाई 1,685 mm है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 45 mm ऊंची है। विटारा ब्रेजा की ऊंचाई 1,640 mm है। (Maruti Suzuki 2022 Brezza)
एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव:
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV के साथ दूसरी डिजाइन के एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, रिफ्रेश अलॉय व्हील्स, नया अंदाज और सनरूफ जैसे पुर्जे मिले हैं। केबिन पर नजर डालें तो यहां अपडेटेड 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेक, हेड्स अप डिस्प्ले, एबिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिले हैं। (Maruti Suzuki 2022 Brezza)
सेफ्टी में भी तगड़ी 2022 ब्रेजा:
मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा के साथ जोरदार सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हाई स्पीड अलर्ट, आइसोफिक्स सीट माउंट भी दिए गए हैं। कार के केबिन को भी काफी एडवांस बनाया गया है जो डुअल टोन कलर और एंबिएंट लाइटिंग के साथ आया है। (Maruti Suzuki 2022 Brezza)
कितना दमदार है नई ब्रेजा का इंजन:
आकार में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसके अलावा पैसेंजर्स को केबिन में पहले जितनी ही जगह मिली है. नई ब्रेजा के साथ मारुति सुजुकी ने के15बी सीरीज का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो सामान्य रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और विकल्प में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है। यही इंजन अर्टिगा और एक्सएल6 को भी मिला है, लेकिन इसका इंजन बेहतर माइलेज वाला हो सकता है। (Maruti Suzuki 2022 Brezza)
इन कारों से है नई ब्रेजा का मुकाबला:
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा मुकाबले में मौजूद सभी कारों की टेंशन बढ़ाने वाली है. भारत में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और निसान मैग्नाइट के साथ रेनॉ काइगर से शुरू हो चुका है। बता दें कि लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी इस कार की 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है और नए मॉडल से बिक्री में और भी इजाफा होना लगभग तय माना जा रहा है। (Maruti Suzuki 2022 Brezza)