Business Ideas: महज 10-15 हजार में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने होगी बम्पर कमाई, जानें कैसे?
Business Ideas: Start this wonderful business in just 10-15 thousand, there will be bumper earnings every month, know how? Business Ideas: महज 10-15 हजार में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने होगी बम्पर कमाई, जानें कैसे?




Broom Making Business :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आप कम पैसे लगाकर ये बिजनेस (Home Business Ideas ) शुरू कर सकते हैं. इसकी डिमांड, घर ऑफिस हर जगह है. इसमें मार्जिन भी अच्छा मिलता है. बाजार में घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू आते हैं। इसे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है. (Broom Making Business)
देश में बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के युवा अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार (Business) शुरू कर रहे हैं। आप भी छोटे-मोटे कारोबार के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही झाड़ू बनाने (Broom Making) का बिजनेस है। इसे कम पैसे में घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी हर घर में साल भर बनी रहती है। कुल मिलाकर झाड़ू की डिमांड साल भर बनी रहती है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल (Ancient times) से लोग अपने घरों और आसपास होने वाली गंदगी और धूल को साफ (Clean) करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करते है। (Broom Making Business)
प्राकृतिक झाड़ूओं का खास महत्व रहता है। अब कई तरह के झाड़ू चलन में आ गए हैं। घास, नारियल, खजूर के पत्ते, कॉर्न हस्क आदि से बनने वाले झाड़ू बाजार में नजर आते हैं। झाड़ू उन प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में आता है। जिसकी मांग साल भर एक जैसी बनी रहती है। (Broom Making Business)
वैसे तो झाड़ू को आम तौर पर कारीगर ही तैयार करते हैं। लेकिन कम समय में ज्यादा से ज्यादा झाड़ू बनाना है तो मशीनें खरीद सकते हैं। मशीनों का चयन आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल या खुद बाजार जाकर भी कर सकते हैं। झाड़ू को कई तरह से बनाया जा सकता है। आपको तय करना है कि आप किस तरह का झाड़ू बनाना चाहते हैं। हालांकि इसे बनाने के लिए आम तौर पर कच्चे माल के रूप में ब्रूम हैंडल केप, प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है। जिससे ये झाड़ू को आकर दिया जाता है। प्लास्टिक टेप, स्ट्रापिंग वायर की मदद से इसको बांधा जाता है। (Broom Making Business)
झाड़ू की मांग :
हमारे देश में सबसे अधिक मांग सिंक झाड़ू (हार्ड ब्रूम) एवं फूल झाड़ू (सॉफ्ट ब्रूम) की है। ऐसे झआड़ू हाथ से ही बनाए जाते हैं। झाड़ू बनाने का कारोबार आप बहुत कम जगह में शुरू कर सकते हैं। गांव हो या शहर, हर जगह इसकी बंपर डिमांड रहती है। (Broom Making Business)
कम लागत और बंपर कमाई :
झाड़ू बनाने के बिजनेस को आप 15,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो हर महीने 40000 रुपये महीना आसानी से कमा लेंगे। (Broom Making Business)