Jio Recharge Plan : जियो का सुपरहिट प्लान ! सिर्फ 219 रुपये में रोजाना 3GB डेटा - अनलिमिटेड बातें, साथ ही मिलेंगे ये कई और बेनिफिट्स...
Jio Recharge Plan: Jio's superhit plan! 3GB data per day for just Rs 219 - unlimited talk, along with these many other benefits... Jio Recharge Plan : जियो का सुपरहिट प्लान ! सिर्फ 219 रुपये में रोजाना 3GB डेटा - अनलिमिटेड बातें, साथ ही मिलेंगे ये कई और बेनिफिट्स...




Jio Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : रिलायंस जियो अपने सभी तरह के ग्राहकों का ध्यान रखते हुए कई प्लान लाती रहती है। अभी हाल में ही जियो ने क्रिकेट के दीवानों को ध्यान में रखते हुए प्लान लॉन्च किया है। ये प्लान आईपीएल को ध्यान में रखकर लाए गए हैं। ये प्लान क्रिकेट दिवानों के बीच काफी हिट भी साबित हो रहे हैं क्योंकि ये आपकी जेब पर भी बहुत महंगे साबित नहीं होने वाले हैं। जियो 219 रुपये का प्लान लाई है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। (Jio Recharge Plan)
जियो का 219 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 219 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलेगा। जियो के इस प्लान में 14 दिनों में ग्राहकों को कुल 42GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। इस प्लान में 25 रुपये का वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 2GB का एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। जियो क्रिकेट प्लान आईपीएल के समय में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाई है। जो यूजर्स क्रिकेट प्लान में बजट प्लान देख रहे हैं, उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। ये प्लान आप जियो ऐप से ले सकते हैं। (Jio Recharge Plan)