Honda Shine 100: आ गई होंडा की सस्ती बाइक Shine 100....कम कीमत में धांसू लुक, माइलेज भी जबरदस्त, कीमत प्लैटिना से भी कम...

Honda Shine 100: Honda's cheap bike Shine 100 has arrived....Dhansu look in low price, Mileage is also tremendous, Price is less than Platina... Honda Shine 100: आ गई होंडा की सस्ती बाइक Shine 100....कम कीमत में धांसू लुक, माइलेज भी जबरदस्त, कीमत प्लैटिना से भी कम...

Honda Shine 100: आ गई होंडा की सस्ती बाइक Shine 100....कम कीमत में  धांसू लुक, माइलेज भी जबरदस्त, कीमत प्लैटिना से भी कम...
Honda Shine 100: आ गई होंडा की सस्ती बाइक Shine 100....कम कीमत में धांसू लुक, माइलेज भी जबरदस्त, कीमत प्लैटिना से भी कम...

Honda Shine 100 :

 

नया भारत डेस्क : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. जापान की ऑटो कंपनी होंडा ने अपनी अबतक की सबसे सस्ती बाइक होने का दावा किया है. कंपनी ने Honda Shine 100 को सस्ते दाम के साथ बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि ज्यादा आराम के लिए इस बार सीट भी बड़ी दी गई है और 100CC की इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इसके अलावा बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया है और ये नया फ्यूल इंजेक्टेड 100CC इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा बाइक में रिपेयरिंग का काम आसान हो इसके लिए कंपनी ने इंजन के बाहर फ्यूल पंप दिया है. ये नई शाइन E20 फ्यूल पर भी चलेगी. (Honda Shine 100)

Honda Shine 100 में मिलेंगे ये फीचर्स :

बाइक में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गई शाइन बाइक के नए वेरिएंट में कई तरह के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है. कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है.

Honda Shine 100 के स्पेसिफिकेशन्स :

इस बाइक को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 एमएम की सीट दी गई है. इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है. बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 एमएम रखी गई है. (Honda Shine 100)

Honda Shine 100 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी :

बता दें कि इस नई शाइन 100 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी डिलिवरी मई 2023 से शुरू हो जाएगी. ये बाइक 5 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी. इसमें ग्राहकों को रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड, बेस ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है. (Honda Shine 100)

किससे होगा मुकाबला :

ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्कस और बजाज प्लेटिना के साथ मुकाबला होगा. कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होंगी. (Honda Shine 100)

Honda Shine 100 5 की कीमत :

होंडा शाइन की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 64900 रुपए मुंबई की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और कुछ समय बाद कंपनी बाइक की कीमतों में बदलाव कर सकती है. (Honda Shine 100)