PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 12वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान तुरंत करें ये काम, वरना नही ले पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: To get the benefit of 12th installment, farmers should do this work immediately, otherwise they will not be able to take benefit of PM Kisan Yojana. PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 12वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान तुरंत करें ये काम, वरना नही ले पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 12वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान तुरंत करें ये काम, वरना नही ले पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ...
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 12वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसान तुरंत करें ये काम, वरना नही ले पाएंगे पीएम किसान योजना का लाभ...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana :

 

देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं को चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों के जीवन स्तर को सुधारना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ सालों पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। योजना के अंतर्गत सरकार हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है।

किसानों की मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इन योजनाओं के पीछे लघु और सीमांत वर्ग के किसानों की आय बढ़ाने और उनका जीवनस्तर बेहतर करने का प्रयास रहता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

अब तक किसानों के बैंक खाते में 11 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं. किसान अब 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान ई-केवाईसी जरूर करवा लें. अगर आपने अभी ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपके 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं. सरकार ने अब इसकी तारीख को आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त 2022 तक का मौका दिया है. ऐसे में इस तारीख से पहले-पहले आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त: 

दरअसल, सरकार को पता चला क‍ि पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना का फायदा कई लाभार्थी गलत तरीके से ले रहे हैं. इसके बाद सरकार ने सभी लाभार्थ‍ियों से ई-केवाईसी कराने के ल‍िए कहा. इसके ल‍िए तीन बार अंतिम त‍िथ‍ि में भी बदलाव क‍िया गया है. अब ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 अगस्‍त है. सरकार के तरफ से कहा गया है इसके बाद केवाईसी कराने की त‍िथ‍ि नहीं बढ़ाई जाएगी. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली 10वीं क‍िस्‍त: 

जब से केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के ल‍िए ई-केवाईसी (e-kyc) जरूरी क‍िया है, तब से इसके लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच म‍िलने वाली 9वीं क‍िस्‍त 11.19 करोड़ क‍िसानों को म‍िली थी. इसके बाद द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच म‍िलने वाली 10वीं क‍िस्‍त करीब 11.15 करोड़ क‍िसानों को म‍िली. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

12वीं क‍िस्‍त 15 स‍ितंबर तक आने की उम्‍मीद: 

इसके बाद अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच म‍िलने वाली 11वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या में बड़ी ग‍िरावट दर्ज की गई. इस बार यह संख्‍या घटकर 10.92 करोड़ पर आ गई. अब अगस्‍त से नवंबर 2022 के बीच म‍िलने वाली 12वीं क‍िस्‍त में लाभार्थ‍ियों की संख्‍या और कम होने की संभावना है. इस क‍िस्‍त के 15 स‍ितंबर तक क‍िसानों के खाते में आने की उम्‍मीद है. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

आपको बता दें पीएम‍ क‍िसान के ल‍िए रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों की संख्‍या 12 करोड़ से ज्‍यादा है. ऐसे में सरकार की सख्‍ती से लाभार्थ‍ियों की संख्‍या ग‍िरकर 11 करोड़ के नीचे चली गई है. ऐसे में यद‍ि आप भी अपनी क‍िस्‍त को जारी रखना चाहते हैं तो 31 अगस्‍त से पहले ई-केवाईसी जरूर करा लें. (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प‍िछली तीन क‍िस्‍त और उनके लाभार्थी: 

1. 11वीं क‍िस्‍त-अप्रैल से जुलाई 2022 : 10,92,23,183
2. 10वीं क‍िस्‍त-द‍िसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच : 11,14,92,273
3. 9वीं क‍िस्‍त-अगस्‍त से नवंबर 2021 के बीच : 11,19,25,347 (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)