BSNL Plan: BSNL ने लॉन्च किया अपना एक और धांसू प्लान! 200 रूपए से भी कम में मिलेगी 15 महीने की वैलिडिटी...

BSNL Plan: BSNL has launched another cool plan! You will get 15 months validity for less than Rs 200. BSNL Plan: BSNL ने लॉन्च किया अपना एक और धांसू प्लान! 200 रूपए से भी कम में मिलेगी 15 महीने की वैलिडिटी...

BSNL Plan: BSNL ने लॉन्च किया अपना एक और धांसू प्लान! 200 रूपए से भी कम में मिलेगी 15 महीने की वैलिडिटी...
BSNL Plan: BSNL ने लॉन्च किया अपना एक और धांसू प्लान! 200 रूपए से भी कम में मिलेगी 15 महीने की वैलिडिटी...

BSNL Rupees 2998 Plan: 

 

नया भारत डेस्क : भारत की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्लान है जो एक साल से ज्यादा वैलिडिटी देते हैं। यहां आपको BSNL के ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे है जिसमें 15 महीने सिम एक्टिव रहती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) का एक 2,998 रुपये का प्लान है जिसमें 455 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। (BSNL Rupees 2998 Plan)

BSNL का 2,998 रुपये का रिचार्ज प्लान

BSNL के 2,998 रुपये के प्लान की वैलिडटी 455 दिनों की है। यानी, इसमें ग्राहकों को कुल 15 महीने 15 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा रोजाना मिलता है। अगर आप अपने लिए लंबी वैलिडिटी का प्लान देख रहे हैं तो ये आपके काम आएगा। इस प्लान की खासियत है कि इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS रोजाना फ्री मिलेंगे। साथ ही Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। (BSNL Rupees 2998 Plan)

ये है इस प्लान की मंथली कॉस्ट

BSNL के 2998 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 455 दिन यानी 15 महीने से अधिक की है। अगर इसके हर महीने के कॉस्ट को देखें तो 15 महीने के हिसाब से यह करीब 199 रुपये आता है। यानी आप बजट में पूरे साल के लिए प्लान चला सकते हैं। ये प्लान आपको बीएसएनएल के रेगुलर मंथली प्लान की तुलना में भी सस्ता पड़ने वाला है। (BSNL Rupees 2998 Plan)