WhatsApp Tips and Tricks : WhatsApp पर किसी और के साथ लगा रहता है आपका पार्टनर? तो ऐसे खोलें चैटिंग का काला चिट्ठा, बेहद सिंपल है प्रोसेस...
WhatsApp Tips and Tricks: Your partner is engaged with someone else on WhatsApp? So open the black book of chatting like this, the process is very simple...




ऐसे चेक करें पार्टनर किस से करता है बातें
व्हाट्सएप पर कई सारे ग्रुप्स होते हैं जैसे स्कूल फ्रैंड्स, फैमिली और ऑफिस के लोगों के अलग-अलग ग्रुप्स होते हैं. ऐसे में ये चेक करना आसान नही होता है कि आप या आपका पार्टनर व्हाट्सएप पर किससे सबसे ज्यादा बातें करता हैं. ये चेक करने के लिए अगर आपको अपने पार्टनर के स्मार्टफोन का पासवर्ड पता है तो आप चुपके से उसका व्हाट्सएप खोलकर भी चेक कर सकते हैं. ऐसे में आप ये आसानी से चेक कर सकते हैं कि वो किससे सबसे ज्यादा बातें करता है. इसके अलावा आप इसे चेक करने के लिए और क्या कर सकते हैं इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. (WhatsApp Tips and Tricks)
इस प्रोसेस को करें फॉलो
सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें और स्क्रीन के साइड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
व्हाट्सएप ओपन करके यहां सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन्स शो होंगे.
इसमें स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां मैनेज स्टोरेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको जो कॉन्टेक्ट लिस्ट का पहला नाम दिखेगा आपका पार्टनर उससे सबसे ज्यादा बातें करता हैं. (WhatsApp Tips and Tricks)