Gadgets Common Mistake : आप भी स्मार्टफ़ोन का करते है यूज़ तो जान ले ये जरुरी बाते, नहीं तो समय से पहले खराब हो जायेगा आपका फ़ोन...
Gadgets Common Mistake: If you also use Smartphone, then know these important things, otherwise your phone will get spoiled before time... Gadgets Common Mistake : आप भी स्मार्टफ़ोन का करते है यूज़ तो जान ले ये जरुरी बाते, नहीं तो समय से पहले खराब हो जायेगा आपका फ़ोन...




Gadgets Common Mistake :
नया भारत डेस्क : आज के समय में हर कोई स्मार्टफ़ोन उसे करते है, आजकल तो इसके बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ये हम सभी की लाइफ का एक अहम हिस्सा है. लेकिन हम में से ज़्यादातर लोग फोन से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे फोन समय से पहले बेकार हो सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वह चीज़ें और कैसे समय से पहले फोन को बेकार कर सकती है. (Gadgets Common Mistake)
Bluetooth: अगर आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपने ब्लूटूथ और एनएफसी को ऑन छोड़ दिया है तो आपका फोन अनऑथराइज़ एक्सेस और हैकिंग के खतरों में पड़ सकता है. (Gadgets Common Mistake)
Charging: कुछ लोग फोन को पूरी रात चार्ज पर लगा कर छोड़ देते हैं. एक और आम गलती जो लोग अपने फोन को चार्ज करते समय करते हैं, वह है उन्हें रात भर चार्ज करने के लिए छोड़ देना. फोन को पूरी रात चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो सकती है साथ ही, कुछ मामलों में यह खतरनाक साबित भी हो सकता है. (Gadgets Common Mistake)
Permission: हम सब ने नोटिस किया होगा कि ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपेन करने पर ये हमसे परमिशन मांगती हैं. लेकिन, ऐप के लिए सभी परमिशन ज़रूरी नहीं होती हैं. इसका मतलब यह है कि ऐप्स कभी-कभी आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंच या कैमरे या माइक्रोफ़ोन तक पहुंच जैसी फालतू परमिशन मांगते हैं, भले ही उन्हें उनकी आवश्यकता न हो. (Gadgets Common Mistake)
Charging Cable: फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करना भी अच्छी आदत नहीं है. हम में से ज़्यादातर लोग ऐसा ही करते आ रहे हैं लेकिन फोन के लिए, बैटरी की सेहथ के लिए ये ठीक नहीं होता है. (Gadgets Common Mistake)
App Downlaod: अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है. ये सिर्फ Android डिवाइस पर लागू होता है, क्योंकि Apple यूज़र्स को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर या वेबसाइटों से एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है. दूसरी ओर, एंड्रॉयड यूज़र को किसी भी वेबसाइट या थर्ड पार्टी के ऐप से Apk फाइल डाउनलोड करने और उन्हें फोन पर इंस्टॉल करने का विकल्प देता है. ये खतरनाक हो सकता है और इसमें मैलवेयर या स्पाइवेयर शामिल हो सकते हैं जो फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और पर्सनल डेटा भी चुरा सकते हैं. (Gadgets Common Mistake)