Generate EPFO UAN: ईपीएफओ वाले कर्मचारी जल्दी जनरेट कर लें अपना यूएन नंबर. नहीं तो उठाना पड सकता है ये भारी नुकसान...

Generate EPFO ​​UAN: Employees with EPFO ​​should generate their UN number quickly. Otherwise you may have to bear this huge loss... Generate EPFO UAN: ईपीएफओ वाले कर्मचारी जल्दी जनरेट कर लें अपना यूएन नंबर. नहीं तो उठाना पड सकता है ये भारी नुकसान...

Generate EPFO UAN: ईपीएफओ वाले कर्मचारी जल्दी जनरेट कर लें अपना यूएन नंबर. नहीं तो उठाना पड सकता है ये भारी नुकसान...
Generate EPFO UAN: ईपीएफओ वाले कर्मचारी जल्दी जनरेट कर लें अपना यूएन नंबर. नहीं तो उठाना पड सकता है ये भारी नुकसान...

Generate EPFO UAN :

 

अगर आप भी देश के किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं। तो आप प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ में पैसे जरूर जमा करते होंगे। पीएफ का पैसा हर महीने कर्मचारियों की सैलरी से अपने आप कट जाता है। लेकिन क्या आपने कभी अपने प्रोविडेंट फंड के बारे में ऑनलाइन जानकारी ली है। जी हां, आपको बता दें कि पीएफ से पैसे निकालने या उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपके पास आपको एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएन की आवश्यकता होती है।  (Generate EPFO UAN)

इसके बगैर आप अपने पीएफ के बारे में कोई जानकारी नहीं ले पाएंगे या फिर आप अपने पीएफ से पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि यूएन नंबर जानने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए एक नया और आसान तरीका पेश किया है। जिसके माध्यम से कर्मचारी अपने पीएफ का यूएन नंबर आसानी से जनरेट कर सकते हैं एवं पीएफ से जुड़ी जानकारी लेने के साथ-साथ पीएफ से पैसा भी निकाल सकते हैं। (Generate EPFO UAN)

आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना है जरूरी: 

EPF मेंबर खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकते हैं। इसके लिए EPFO ने अब डायरेक्ट जनरेट यूएएन की सुविधा दी है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंग होना चाहिए। डायरेक्ट UAN जेनरेट करने के लिए आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत पड़ती है। अगर आपका मोबाइल नबंर आधार के साथ लिंक नहीं है, तो आप डायरेक्ट यूएएन नंबर जनरेट नहीं कर पाएंगे। लेकिन, अगर आपका नंबर आधार से लिंक है तो EPFO ​वेरिफिकेशन के डायरेक्ट आपकी सारी जानकारी ले लेगा।  (Generate EPFO UAN)

UAN डायरेक्ट जनरेट करने का आसान तरीका: 

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • इसकी बाद आपको डायरेक्ट यूएएन अलॉटमेंट बाय एंप्लाइज पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपसे यहां आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। नंबर और कैप्चा फिल कर आपको जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • जनरेट ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपसे ओटीपी पूछी जाएगी, जो आपके आधार लिंक्ड नंबर पर जाएगी। उस ओटीपी को यहां सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद यहां आपसे आपके एंप्लायर (कंपनी/फैक्ट्री/प्रतिष्ठान) के बारे में पूछा जाएगा, जहां आपको हां करना है।
  • अगले स्टेप में आपको अपने एंप्लॉयमेंट की कैटेगरी फिल करना होगा।
  • इसके बाद आपसे प्रतिष्ठान का पीएफ कोड नंबर पूछा जाएगा।
  • अगले स्टेप में आपको अपने कंपनी ज्वाइनिंग करने की डेट और पहचान का प्रकार बताना होगा।
  • इसके बाद आपको पहचान पत्र नंबर (आधार नंबर) और कैप्चा फिल करना होगा, जिसके बाद आपको एक ओटीपी (आधार लिंक्ड नंबर पर) प्राप्त होगी।
  • ओटीपी सबमिट करते ही एक बड़ा रजिस्टर फॉर्म ओपन होगा, जहां आपको सहमति देते हुए रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रॉसेस को पूरा करने के बाद आपका UAN जनरेट हो जाएगा। यूएएन नंबर आपके मोबाइल नंबर भी आ जाएगा।  (Generate EPFO UAN)

वीडियो में देखें UAN डायरेक्ट जनरेट करने का आसान तरीका: