Thailand Tour Package: अब IRCTC कराएगी थाईलैंड का टूर, जानें-किराया और अन्य डिटेल्स...

Thailand Tour Package: Now IRCTC will make a tour of Thailand, know-fare and other details... Thailand Tour Package: अब IRCTC कराएगी थाईलैंड का टूर, जानें-किराया और अन्य डिटेल्स...

Thailand Tour Package: अब IRCTC कराएगी थाईलैंड का टूर, जानें-किराया और अन्य डिटेल्स...
Thailand Tour Package: अब IRCTC कराएगी थाईलैंड का टूर, जानें-किराया और अन्य डिटेल्स...

IRCTC Tour Package:

 

नया भारत डेस्क : आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड के लिए बेहद किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. IRCTC लखनऊ से थाईलैंड (Lucknow to Thailand) के लिये हवाई टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज में पटाया (Pattaya) में अलकजार शो, कोरल आईलैंड, नांग नूच ट्रॉपकल गार्डन, बैंकाक (Bangkok) में जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा. ये टूर पैकेज 5 से 10 दिसंबर तक होगा… (IRCTC Tour Package)

इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज टूर 23 दिसंबर को शुरू होकर 28 दिसंबर 2022 को खत्म होगा. इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 62,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. इस पैकेज में आपको थाईलैंड की कई प्रसिद्ध जगह जैसे Coral Island, Gems Gallery, Nong Nouch Tropical Garden आदि घूमने का मौका मिलेगा. (IRCTC Tour Package)

कितने का है IRCTC टूर पैकेज :

पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 73,700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 62,900 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 62,900 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 60,400 रुपये और बिना बेड 54,300 रुपये चार्ज है. (IRCTC Tour Package)

IRCTC टूर पैकेज की खास बातें :

पैकेज का नाम- Delightful Thailand Ex Lucknow
डेस्टिनेशन- पटाया और बैंकॉक
टूर डेट- 4 से 9 दिसंबर, 2022
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
एयरपोर्ट/प्रस्थान का समय- लखनऊ एयरपोर्ट/23:20 अपराह्न

कैसे करा सकते हैं IRCTC टूर पैकेज बुकिंग :

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. (IRCTC Tour Package)