EPFO Nominee: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! घर बैठे मिनटों मे भर पाएंगे PF खाते में नॉमिनी...., यहाँ देखें आसान तरीका, पूरी जानकारी...

EPFO Nominee: Now you will not have to go around the bank! Nominee in PF account will be able to fill in minutes sitting at home...., see here the easy way, complete information... EPFO Nominee: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! घर बैठे मिनटों मे भर पाएंगे PF खाते में नॉमिनी...., यहाँ देखें आसान तरीका, पूरी जानकारी...

EPFO Nominee: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! घर बैठे मिनटों मे भर पाएंगे PF खाते में नॉमिनी...., यहाँ देखें आसान तरीका, पूरी जानकारी...
EPFO Nominee: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर! घर बैठे मिनटों मे भर पाएंगे PF खाते में नॉमिनी...., यहाँ देखें आसान तरीका, पूरी जानकारी...

EPFO Nominee :

 

नया भारत डेस्क : बैंक में निवेश या एफडी करते समय आपको उसके लिए एक नॉमिनी को एड करना होता है। भविष्य में अगर निवेश करने वाले के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो इस स्थिति में उसके निवेश का सारा पैसा नॉमिनी को मिलता है। अक्सर बैंक में लोग जमा किए गए पैसों के लिए कोई न कोई नॉमिनी जरूर एड करते हैं। मगर बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि पीएफ के खाते में भी आपको एक नॉमिनी को एड करना होता है, जो आपके बाद उस पैसों का सीधा अधिकारी होता है। (EPFO Nominee)

किन्तु जानकारी न होने की वजह से कई लोग अपने पीएफ में किसी को नॉमिनी नहीं लगा पाते हैं। ईपीएफ आपको अपने खाते में नॉमिनी जोड़ने का मौका दे रहा है। पीएफ में नॉमिनी को जोड़ने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए आज हम इसके बारे में जानते हैं... (EPFO Nominee)

ईपीएफ खाते में नॉमिनेशन फाइल करने का प्रोसेस 

सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ नीले रंग की पट्टी में Services पर जाकर For Employees पर क्लिक करना है. For Employees पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर नीचे की ओर Services सेक्शन दिखेगा, जहां आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करना है. (EPFO Nominee)

इसके बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करना है. खाते में लॉग-इन करने के बाद ऊपर की तरफ दिख रहे Manage टैब में जाकर E-Nomination पर क्लिक करना है.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ऊपर की तरफ दिख रहे Family Declaration में YES पर क्लिक करना है.
अब आपको Add Family Details पर क्लिक कर परिवार के उस सदस्य की सभी जरूरी डीटेल्स डालनी है, जिसे आप अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं. बताते चलें कि आप अपने ईपीएफ खाते के लिए 1 से ज्यादा लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं.
नीचे आकर आप Nomination Details पर क्लिक कर शेयर किए जाने वाला अमाउंट का पर्सेंटेज डिक्लेयर करना होगा.
इसके बाद आपको Save EPF Nomination पर क्लिक करना है. (EPFO Nominee)
अब आपको ओटीपी जनरेट करने के लिए e-Sign पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
ओटीपी डालने के बाद आपका ईपीएफओ खाते में ई-नॉमिनेशन सफलतापूर्वक फाइल हो जाएगा.
बताते चलें कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर ई-नॉमिनेशन फाइल करने के बाद सब्सक्राइबर्स को किसी भी तरह के फिजिकल पेपरवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है. (EPFO Nominee)