Real Estate : अलर्ट ! घर खरीदने से पहले जान लें 5 जरूरी बात, ले डूबेगा तगड़े प्रॉफिट का चक्कर...
Real Estate: Alert! Know 5 important things before buying a house, you will be tempted to make huge profits... Real Estate : अलर्ट ! घर खरीदने से पहले जान लें 5 जरूरी बात, ले डूबेगा तगड़े प्रॉफिट का चक्कर...




Real Estate :
नया भारत डेस्क : रियल एस्टेट निवेश मौजूदा समय में सबसे अच्छे निवेशों में से एक है, बशर्ते कि आप उसका सही चुनाव करें. संपत्ति में निवेश का एक गलत निर्णय आपके वित्तीय स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि इस संपत्ति को खरीदने में आप जीवन भर की कमाई लगा देते हैं. इसलिए, किसी संपत्ति को खरीदने से पहले उसके बारे में सभी तथ्यों के बारे में जान लेना चाहिए. (Real Estate)
इन बातों का रखें ध्यान-
अगर आप अपना पैसा घर खरीदने में खर्च कर रहे हैं तो आपको एक बार अपने बजट को वापस से कैलकुलेट कर लेना चाहिए कि आपके पास कितना पैसा अकाउंट में जमा है और आप कितने रुपये के घर खरीदने की योजना बना रहे हैं. साथ में अपनी नौकरी से होने वाली कमाई को भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप होम लोन लेने की प्लानिंग करते हैं तो आप उसकी ईएमआई समय पर भर सकें. जिस सोसाइटी में आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उसके बारे में आप यह पता कर लें कि वहां से हॉस्पिटल, स्कूल, किराना का दुकान, मॉल और दूसरी डेली जरूरत की चीजें कितनी आसानी से मिल सकेंगी. (Real Estate)
सबसे जरूरी चीज की आप जिस जगह पर घर खरीद रहे हैं, उस जमीन का डिटेल नजदीकी रेरा कार्यालय में जाकर पता कर लें. इससे आपके साथ धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है. अगर आपके पास समय कम है तो आप किसी बैंक के कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं. वह लोन सेंक्शन करने से पहले आपके जमीन का सारा डिटेल खुद चेक कर लेगा. अगर जमीन और उस पर बना फ्लैट सही निकला तभी वह आपका लोन अप्रुव करेगा. वरना वह मना कर देगा. (Real Estate)
रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प शुल्क-
अगर आप सोचते हैं कि आपको सिर्फ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ही फंड जुटाने की जरूरत है तो यहां एक खुलासा है. आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क और स्टांप शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसमें एक बड़ी राशि शामिल है. घर खरीदारों को यह पता लगाना होगा कि खरीदी जाने वाली जगह और संपत्ति के आधार पर उनसे कितना भुगतान करने की उम्मीद की जाती है. (Real Estate)