PM Jan Dhan Account : जनधन खाता धारकों पर मेहरबान हुई सरकार! मिल रहे 10,000 रुपये, इस तरह करें अप्लाई...
PM Jan Dhan Account: Government has been kind to Jan Dhan account holders! Getting 10,000 rupees, apply like this... PM Jan Dhan Account : जनधन खाता धारकों पर मेहरबान हुई सरकार! मिल रहे 10,000 रुपये, इस तरह करें अप्लाई...




PM Jan Dhan Account :
नया भारत डेस्क : जनधन खाताधारको के लिए बड़ी खबर है. जन धन योजना खाते में आपको कई सुविधाएं मिलती हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर सेविंग खाता खुलवाए हैं. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक सहित कई तरह के लाभ मिलते है. (PM Jan Dhan Account)
जन धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है. ये सुविधा कम समय के लिए लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये मिलती थी, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये काफी समय पहले कर दिया है.
47 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा. (PM Jan Dhan Account)
कैसे मिलेंगे 10,000 रुपये?
आपको बता दें अगर आपने भी जनधन खाता खुलवा रखा है तो सरकार की तरफ से आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल रही है. इस सुविधा के तहत अगर आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है तब भी आप 10,000 रुपये निकाल सकते हैं. बता दें पहले ओवरड्राफ्ट की सुविधा पर सिर्फ 5000 रुपये मिलते थे, लेकिन सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 10,000 कर दिया था. (PM Jan Dhan Account)
जानें स्कीम की क्या है खासियत
>> 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.
>> इस स्कीम का पैसा 60 साल की उम्र में मिलता है.
>> इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
>> असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता है.
>> अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं.
कहां खुलवा सकते हैं अपना अकाउंट?
आप इस सरकारी खाते को प्राइवेट या फिर पब्लिक सेक्टर या फिर सरकारी बैंक में कहीं पर भी ओपन करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही कोई सेविंग्स अकाउंट है तो आप अपने उस खाते को भी जनधन खाते में बदलवा सकते हैं. (PM Jan Dhan Account)