PM Pension Yojana: अब श्रमिकों को बिना कुछ किये हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन.
PM Pension Yojana: Now workers will get 3000 rupees every month without doing anything, will have to register here. PM Pension Yojana: अब श्रमिकों को बिना कुछ किये हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहाँ करना होगा रजिस्ट्रेशन.




PM Pension Yojana:
केंद्र की मोदी सरकार समय-समय पर देश के नागरिकों एवं किसानों के लिए एक से बढ़कर एक लाभकारी योजनाएं लेकर आती रहती हैं। इन योजनाओं से देश के करोड़ों लोगों को अब तक लाभ मिल चुके हैं। हाल ही में मोदी सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र में के श्रमिकों के लिए एक नई योजना शुरू की है।
सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनमें से ही एक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए उनके बुढ़ापे का सहारा हो सकता है क्योंकि इसमें 60 साल की उम्र के बाद उन्हें प्रति महीना 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है। (PM Pension Yojana)
क्या है PM-SYM योजना?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजनाएं है। लाभार्थी की प्रवेश आयु के आधार पर मासिक अंशदान तय होता है, जो 55 रुपये से 200 रुपये तक होता है। योजना के तहत लाभार्थी द्वारा मासिक तौर पर जितना अंशदान दिया जाता है, उतना ही केंद्र सरकार द्वारा योगदान दिया जाता है। (PM Pension Yojana)
PM-SYM के लिए पात्रता:
इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जो भारतीय नागरिक होंगे। उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। शख्स को असंगठित कामगार जैसे की फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, चमड़ा उद्योग में काम करने वाले, हथकरघा, मिड-डे मील, रिक्शा या ऑटो व्हीलर, कूड़ा बीनने वाले, बढ़ई, मछुआरे आदि के रूप में काम करने वाले कामगार आदि होना चाहिए। मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिए। शख्स को EPFO/ESIC/NPS (सरकारी वित्त पोषित) योजना का सदस्य नहीं होना चाहिए। (PM Pension Yojana)
PM-SYM के लाभ:
60 साल की उम्र के बाद लाभार्थी को 3000 रुपये की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन मिलेगी। लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) को 50% मासिक पेंशन मिलेगी। अगर पति और पत्नी, दोनों योजना में शामिल हैं, तो उन्हें संयुक्त रूप से 6000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। (PM Pension Yojana)
PM-SYM के लिए रजिस्ट्रेशन:
कोई भी पात्र शख्स प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। सबसे पहले अपने करीब के कॉमन सर्विस सेंटर का पता करें और आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की पासबुक आदि जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर वहां जाएं। यहां सेंटर के प्रतिनिधी से मिलकर PM-SYM के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें। (PM Pension Yojana)